Published On: Sun, Jul 28th, 2024

राजेंद्र नगर की दूसरी कोचिंग में जरा पानी नहीं, फिर राव IAS में कैसे आया फ्लड?


नई दिल्ली. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम हुई भारी बारिश ने तीन जिंदगियां लील ली. यहां बारिश की वजह ‘राव आईएएस’ नाम के एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया. इस हादसे में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. यह कोचिंग सेंटर सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कराता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां ये तीनों छात्र-छात्राओं पढ़ाई कर रहे थे. इसी बीच वहां बेहद तेजी से पानी भरने लगा, जिसकी वजह से ये लोग वक्त रहते निकल नहीं पाए और वहीं उनकी मौत हो गई.

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मूसलाधार बारिश तो पूरे इलाके में हुई. लेकिन यह फ्लैश फ्लड इसी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में क्यों आया, जबकि आसपास के दूसरे कोचिंग सेंटर बिल्कुल सूखे रहे. News18 इंडिया की टीम मौके पर जाकर इस हादसे के पीछे की वजह तलाश की कोशिश की, तो यहां कई तरह की खामियां और लापरवाही उजागर हुई.

कोचिंग में पानी भरने की क्या रही वजह?
बताया जा रहा है कि यहां कोचिंग सेंटर के बिल्कुल बगल में ही एक ड्रेनेज पाइप है. आशंका जताई जा रही है कि यह पाइप ही फट गई, जिससे कोचिंग के बेसमेंट में फ्लैश फ्लड आ गया. इस दौरान बेसमेंट में पानी इतनी तेजी से भरा कि ये 3 छात्र-छात्राएं वक्त रहते निकल नहीं पाए और वहीं फंसकर उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रस्सियों के जरिये छात्रों को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा और इससे बचाव अभियान में काफी मुश्किल पेश आई.

राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक भी इस दुखद घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘ये लो लाइन एरिया है. 10-15 मिनट का जलभराव होता है, फिर निकल जाता है. इसके (कोचिंग सेंटर के) आसपास के बेसमेंट में कोई पानी नहीं है, सिर्फ इसी बेसमेंट में पानी है. कुछ ना कुछ टूटन हुई है, लेकिन यह जांच का विषय है. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस पर पूरा जांच और एक्शन होना चाहिए.’

उधर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी घटनास्थल पर मौजूद थी. उन्होंने कहा, ‘जैसे ही घटना की जानकारी मिली हम मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ और फायर काम में लगे हुए हैं. कहा जा रहा है कि यहां कोई ड्रेनेज या पाइप फटा है, जिससे फ्लैश फ्लड आ गया और जिसकी वजह से यहां पर छात्र फस गए.’

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह घटना कैसे घटी, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.’

बीजेपी आतिशी मार्लेना-दुर्गेश पाठक का मांगा इस्तीफा
बीजेपी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने भी घटनास्थल का दौरा किया और इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों ने नालियों की सफाई के लिए आप विधायक से बार-बार अपील की, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया.

बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘पिछले एक हफ्ते से स्थानीय लोग आप विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे. लेकिन दुर्गेश पाठक ने उनकी एक न सुनी. इस घटना के लिए अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक और आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.’

वहीं वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है. जल बोर्ड की मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए.’

Tags: Delhi news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>