Bihar News : लालू यादव बोले- बिहार में कोई सुरक्षित नहीं, यह कैसा राज है?, बताइए नीतीश जी; जनता बदला लेगी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ अब्दुल बारी सिद्दकी।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में दिन प्रतिदिन हत्या लूट डकैती हो रही है। कोई सुरक्षित नहीं है। दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप और बैंकों को लूटा जा रहा है। हत्या के वारदात भी बढ़ रहे हैं। किसी को घर से बाहर निकलना और फिर वापस लौटना मुश्किल हो गया है। यह कैसा राज है? नीतीश कुमार जी बताइए।
Trending Videos
मोदी सरकार ने सीएम नीतीश को दे दिया झुनझुना
लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि आखिर बिहार में कब तक हत्या और लूट जैसे वारदात होते रहेंगे? इस बार बिहार की जनता 2025 में बदला लेगी। विशेष राज्य के मामले नीतीश कुमार कहते थे कि हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे लेकिन क्या हुआ? उनको मोदी सरकार ने झुनझुना दे दिया। अब नीतीश क्या करेंगे? राजद सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी हमारा महागठबंधन विशेष राज्य के लिए संघर्ष करता रहेगा।
मुकेश सहनी के पिता की श्रद्धांजलि सभा में जा रहे लालू
बता दें कि पटना से दरभंगा जाने के क्रम में हाजीपुर के भगवानपुर में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को स्वागत किया गया। लालू प्रसाद विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पटना से दरभंगा जा रहे हैं। वैशाली के भगवानपुर में कोलकाता में गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। उनके साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, समीर महासेठ और पार्टी के वरीय नेता रथ में सवार होकर दरभंगा के लिए रवाना हो गए।