Published On: Sat, Jul 27th, 2024

पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, इस रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन का ऐलान; जान लीजिए पूरा शिड्यूल और डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat Express News: रेलवे इन दिनों वंदे भारत ट्रेनों पर काफी जोर दे रही है। अलग-अलग रूट पर रेलवे ने कई वंदे भारत ट्रेन शुरू की हैं। इसी कड़ी में वंदे भारत के पैसेंजर्स के लिए नई खुशखबरी है। दक्षिणी रेलवे ने एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन कब से चलेगी इसकी तारीख का भी ऐलान हो चुका है। हफ्ते में तीन दिन चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 31 जुलाई से ट्रैक पर आ जाएगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। थ्रिसूर, पलक्कड़, पोडानूर, तिरुपुर, इरोड और सलेम में इसका स्टॉपेज होगा। बता दें कि केरल को मिलने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है।

यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु कैंटोनमेंट में रात 10 बजे पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन बेंगलुरु से सुबह 5.30 पर चलेगी। बेंगलुरु से यह ट्रेन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी। फिलहाल रेलवे ने 26 अगस्त तक के लिए योजना बनाई है। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाकर परमानेंट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया है कि सरकार तेजी से वंदे भारत नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। रेल मंत्री ने बताया कि 19 जुलाई 2024 तक कुल 102 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारतीय रेल नेटवर्क में मौजूद हैं। इनमें से 16 वंदे भारत ट्रेन महाराष्ट्र में चल रही हैं। 

वंदे भारत से जुड़ी और अधिक जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत कोचेज का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चेन्नई तमिलनाडु, रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला पंजाब और मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) रायबरेली उत्तर प्रदेश में होता है। वैष्णव ने यह भी कहा कि मराठवाड़ा कोच फैक्ट्री, लातूर में टेक्नोलॉजी पार्टनर द्वारा वंदे भारत कोच के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि वंदे भारत ट्रेनों को चलाने में ट्रैफिक, संचालन में सुविधा और रिसोर्सेज की उपलब्धता का खास ख्याल रखा जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>