Published On: Sat, Jul 27th, 2024

बिहार: इतना मारा कि युवक का पेट फाड़ डाला…पुलिस का बेरहम चेहरा, जांच के आदेश


हाइलाइट्स

सीतामढ़ी में रेल पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया. युवक को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि पेट फाड़ डाला. रेल एसपी गौरव मंगला ने दो जवानों को किया सस्पेंड .

सीतामढ़ी. बिहार में सीतामढ़ी जिले के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी जवान ने रेल यात्री को क्रूर तरीके से पीटा था. अब मारपीट की इस घटना मामले में मुजफ्फरपुर के रेल एसपी गौरव मंगला ने  जीआरपी के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है और पूरी घटना के जांच के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सीट को लेकर पैसेंजर के बीच मारपीट की घटना हुई जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी के जवानों के द्वारा एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका पेट फट गया और उसकी पेट से आंत बाहर निकल आया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर दूसरी ओर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन पर जम कर तोड़ फोड़ की.

जख्मी युवक का नाम मोहम्मद फुरकान है जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है. बताया जाता है कर्मभूमि एक्सप्रेस में अपने रिश्तेदारों को पहुंचाने के लिए फुरकान रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था, जहां ट्रेन को लेकर बोगी में सवार दूसरे यात्रियों से उसकी बहस हो गई. बहस मारपीट की घटना में तब्दील हो गई. इसी दौरान जीआरपी जवान बोगी में पहुंचे और बीच बचाव किया. घटना के बाद युवक मोहमद फुरकान को बोगी से नीचे उतरा गया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी गई. इसका मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया.

यह वीडियो जब सोशल मीडिया में सर्कुलेट हुआ तो हंगामा मच गया. पुलिस जवान की पिटाई से युवक का पेट फट गया और उसकी आंतें बाहर निकल आईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया. उक्त युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है.

FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 07:46 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>