Published On: Fri, Jul 26th, 2024

ट्रेन में सीट के लिए हुआ झगड़ा, रेलवे पुलिस ने पीट-पीटकर युवक की आंत निकाल दी; दो सस्पेंड


ऐप पर पढ़ें

बिहार के सीतामढ़ी जिले में जनकपुर रोड स्टेशन पर गुरुवार देर शाम कर्मभूमि एक्सप्रेस में परिजन को चढ़ाने आए युवक फुरकान (25) की जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवानों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के कारण युवक की आंत बाहर आ गई और उसे गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर रेलवे एसपी डॉ. गौरव मंगला ने दोनों पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में वापस बुला लिया है।

रेलवे एसपी ने समस्तीपुर रेल डीएसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। एसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी दयानंद पासवान और गोरेलाल चौधरी को निलंबित कर मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।  

पुलिस की पिटाई में जख्मी हुआ फुरकान गाढ़ा गांव का रहने वाला है। वह अपनी चाची को मुंबई जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस में बैठाने आया था। इसी दौरान ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और फिर मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुरकान की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। फुरकान का पूर्व में पेट का ऑपरेशन हुआ था। पुलिस की पिटाई के कारण ऑपरेशन का स्टीच खुल गया और उसकी आंत बाहर आ गई।  

फुरकान ने बताया कि वह बार-बार पेट का ऑपरेशन की बात कहता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी डंडों से लगातार मारते रहे। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पीएचसी ले जाया गया। वहां से प्रारंभिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। फुरकान का उपचार करने वाले डॉ. अपूर्व अग्रवाल ने बताया कि फुरकान की आंत का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन वाले भाग पर डंडे की चोट के कारण स्टीच खुलने से आंत बाहर आ गई थी। उसे तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है, इसीलिए उसे रेफर किया गया है।

वीडियो में युवक के साथ मारपीट करते दिखे पुलिसकर्मी

रेलवे एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जख्मी युवक के साथ दो पुलिसकर्मी मारपीट करते दिख रहे हैं। इसपर तत्काल दोनों को निलंबित किया गया है। जख्मी युवक की हालत स्थिर है। चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है। उसका बयान लिया गया है। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है, जिसमें जीआरपी द्वारा सीट को लेकर पैसा लेने की बात कही गई है। हालांकि, प्रारंभिक छानबीन में यह सत्य नहीं है। 

बंगाल की महिला से बिहार में 7 दिनों तक गैंगरेप, ट्रेन में डालकर भागे दरिंदे

रेलवे एसपी ने बताया कि सीतामढ़ी जीआरपी थाना ने मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सं 12545 अप में दो पक्षों के बीच सीट को लेकर मारपीट होने लगी। बीच-बचाव करने पहुंचे अपराध केंद्र पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी से एक पक्ष उलझ गया। बचाव में पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। झड़प में पुलिस के दो कर्मी एवं एक युवक घायल हुए। 

स्टेशन पर आक्रोशितों ने जमकर की तोड़फोड़ 

जनकपुर रोड स्टेशन पर कर्मभूमि एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हुए बवाल के बाद जीआरपी द्वारा मारपीट करने से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित लोगों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट का तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया। लोगों ने ड्यूटी रूम में भी तोड़फोड़ की। घटना में एक पैट्समैन गौरव कुमार जख्मी हो गए। जख्मी कर्मी का इलाज पीएचसी में कराया गया। 

सूचना पर पुपरी थाना से पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। ड्यूटी पर उपस्थित स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार एवं पैट्समैन लालबोध झा ने बताया कि घटना कैसे और क्यों घटी है, इस बात की जानकारी सही रूप से नही है। घटना ट्रेन के सबसे पिछले भाग की है। लोगों की भीड़ अचानक कार्यालय का ग्रिल एवं शीशा तोड़कर घुस गई और मारपीट करने लगे। कार्यालय में सभी कर्मी कुछ समझ पाते तब तक जमकर तोड़फोड़ भीड़ के द्वारा कर दी गई है। इस घटना में एक कर्मी भी जख्मी हो गए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>