Published On: Fri, Jul 26th, 2024

Bihar News: मुखिया पति की हत्या, अपराधियों ने पहले अपरहरण किया फिर नवादा में फेंकी लाश; इस विवाद को लेकर हत्या


Bihar: Mukhiya husband murdered, criminals first kidnapped and then threw body in Nawada; murder over dispute

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा गिरियक प्रखंड के सतौआ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति की नवादा में हत्या कर दी गई। गुरुवार देर शाम को अपराधियों ने मुखिया के पति का अपहरण कर लिया था। तीन घंटे बाद उनकी लाश मिली तो लोग दंग रह गए। पुलिस ने नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के टाटी मिरबिगहा गांव के पास से मुखिया के पति बालो यादव की लाश को बरामद किया। बालो यादव के भाई किशोर यादव ने बताया कि गुरुवार की देर शाम में उनके भाई बालो यादव को गिरियक प्रखंड के आदमपुर हाई स्कूल के पास से दो वाहनों पर सवार करीब दर्जनभर अपराधियों ने अगवा कर लिया। वह अपने भाई के पीछे-पीछे आ रहे थे। वह कुछ सामान लेने के लिए रुके और फिर आगे बढ़ने लगे। उन्होंने देखा कि उनके भाई के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की कर रहे हैं। जैसे ही वह रुककर अपने भाई को छुड़ाने का प्रयास करते, तब तक गाड़ी में बैठाकर बदमाश कतरीसराय रोड की तरफ निकल गए।

Trending Videos

बालू के विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद काले और उजले कलर की गाड़ी का वे लोग पीछा करने लगे। परिजन का आरोप है कि गांव के ही गोरेलाल यादव और उनके पुत्र नीतीश कुमार के अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। पूर्व से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। बालू के विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। अपराधियों ने बड़े ही बेरहम तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। बालो यादव के दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया गया था। और शरीर पर जगह जगह जख्म के भी निशान दिखे।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई

इधर, शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में मुखिया पति के समर्थक जुट गए। वहीं नवादा पुलिस के अलावा नालंदा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जरूरी साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया। और शव को नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम  करा के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि कुल 12 लोगों के विरुद्ध गिरियक थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। चुनावी रंजिश और पूर्व के विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है। दोनों आपस में गोतिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>