Published On: Fri, Jul 26th, 2024

Hpbose: Now You Will Have To Pay Double The Fee For Tet And D.el.ed Application, Change Made After 11 Years – Amar Ujala Hindi News Live


HPBOSE: Now you will have to pay double the fee for TET and D.El.Ed application, change made after 11 years

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने अब दोगुना फीस चुकानी होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 11 वर्ष बाद फीस के निर्धारित ढांचे में बदलाव किया है।

Trending Videos

बोर्ड अधिनियम में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ईंधन, कागज, स्टेशनरी, प्रिंटिंग सामग्री और यातायात आदि की कीमतों में वृद्धि होने के कारण करीब 11 वर्ष पूर्व निर्धारित आवेदन शुल्क को पुन: निर्धारित किया गया है। अब अभ्यर्थियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा और डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के रूप में दोगुना फीस चुकानी होगी। 

इस संदर्भ में शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष ने बोर्ड अधिनियम 1968 की धारा 19 (3) के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस शुल्क में बढ़ोतरी की है। 

इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री और अन्य साधनों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह बदलाव करीब 11 वर्ष बाद किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>