बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन: गुरुग्राम के अस्पताल में आज सुबह 5 बजे ली अंतिम सांस; लंबे समय से बीमार थे – Bhopal News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 67 वर्षीय झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके बेटे अयत्न ने निधन की जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम स
.
प्रभात झा को करीब 26 दिन पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम ले जाया गया था।
एक नजर प्रभात झा के जीवन पर..
प्रभात झा मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 4 जून 1957 को बिहार के दरभंगा के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वे परिवार के साथ मध्यप्रदेश के ग्वालियर आ गए थे। प्रारंभिक शिक्षा के बाद प्रभात झा ने ग्वालियर के पीजीवी कॉलेज से बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली।
उनकी शादी रंजना झा से हुई थी। दो बेटे हैं। बड़े बेटे तुष्मुल और छोटे अयत्न झा हैं।
शादी के बाद वे पत्रकारिता करने लगे। लंबे समय तक पत्रकारिता के बाद वे राजनीति में आए और बीजेपी के सदस्य बने। प्रभात झा बीजेपी के मुखपत्र ‘कमल संदेश’ के संपादक रहे। उन्होंने कई किताबें भी लिखीं।
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/बीजेपी-नेता-प्रभात-झा-का-निधन-गुरुग्राम-के-अस्पताल-में.jpg)
![बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने झा को श्रद्धांजलि अर्पित की।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/बीजेपी-नेता-प्रभात-झा-का-निधन-गुरुग्राम-के-अस्पताल-में.jpeg)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने झा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तस्वीरों में प्रभात झा…
![प्रभात झा के छोटे बेटे अयत्न झा की शादी जनवरी 2020 में दिल्ली में हुई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उसी मौके की तस्वीर।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721968318_681_बीजेपी-नेता-प्रभात-झा-का-निधन-गुरुग्राम-के-अस्पताल-में.jpg)
प्रभात झा के छोटे बेटे अयत्न झा की शादी जनवरी 2020 में दिल्ली में हुई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उसी मौके की तस्वीर।
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रभात झा और उनके बेटे तुष्मुल झा।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721968318_523_बीजेपी-नेता-प्रभात-झा-का-निधन-गुरुग्राम-के-अस्पताल-में.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रभात झा और उनके बेटे तुष्मुल झा।
![तस्वीर बीते साल की है, जब प्रभात झा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे थे।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721968318_830_बीजेपी-नेता-प्रभात-झा-का-निधन-गुरुग्राम-के-अस्पताल-में.jpg)
तस्वीर बीते साल की है, जब प्रभात झा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे थे।
![पिछले साल 1 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक ग्वालियर में प्रभात झा के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/1721968318_381_बीजेपी-नेता-प्रभात-झा-का-निधन-गुरुग्राम-के-अस्पताल-में.jpg)
पिछले साल 1 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक ग्वालियर में प्रभात झा के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे।
![प्रभात झा भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे। 30 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने पहुंचे थे।](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/बीजेपी-नेता-प्रभात-झा-का-निधन-गुरुग्राम-के-अस्पताल-में.gif)
प्रभात झा भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे। 30 जून को सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने पहुंचे थे।