Published On: Thu, Jul 25th, 2024

5579 Candidates Competing To Fill 2450 Seats Of D.el.ed Counseling Will Start In August – Amar Ujala Hindi News Live


5579 candidates competing to fill 2450 seats of D.El.Ed counseling will start in August

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला
– फोटो : संवाद न्यूज एंजेसी

विस्तार


दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स डीएलएड-सीईटी शैक्षणिक सत्र 2024-26 की काउंसलिंग अगस्त में शुरू होगी। शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की प्रदेश भर में सरकारी और निजी 2,450 सीटों के लिए 5,579 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया है। प्रदेश में सरकारी डाइट संस्थानों में 9,00, जबकि निजी संस्थानों में 1,550 सीटों पर डीएलएड की पढ़ाई होती है। इन सीटों को भरने के लिए बोर्ड मुख्यालय में अगस्त में काउंसलिंग प्रक्रिया होगी।

Trending Videos

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड सीईटी-2024-26 सत्र के लिए 8 जून को प्रदेश भर में 107 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा करवाई। बोर्ड के पास पहुंचे 19,459 अभ्यर्थियों में से 17,646 ने उपस्थिति दर्ज करवाई। शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए प्रवेश परीक्षा के परिणाम में 5,579 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था। 2450 सीटें भरी जानी हैं। इस दौरान सरकारी डाइट संस्थानों में 900 सीटें हैं, जबकि निजी क्षेत्र से डीएलएड की पढ़ाई करवाने वाले संस्थानों में 1550 सीटें भरी जानी हैं।

पहली-दो अगस्त को स्पोर्ट्स कोटे के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अगस्त में इन सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। शिक्षा बोर्ड ने अभी तक स्पोर्ट्स कोटे में भरी जाने वाली सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है। पहली और दो अगस्त को सुबह 10:30 बजे से बोर्ड मुख्यालय में काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। जिसमें अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून में ली डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 5,579 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। प्रदेश भर में 2,450 सीटें सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में भरी जानी हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया अगस्त में होगी- डॉ. मेजर विशाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>