Himachal Cabinet Meeting Will Be Held On Thursday At The State Secretariat – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक आज, शिक्षकों के तबादलों पर लग सकती है रोक, 460 स्कूल मर्ज करने की तैयारी Himachal Cabinet meeting will be held on Thursday at the state secretariat](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/24/hamacal-kabnata-bthaka_27962cee92c35482cf5b5b3a6950d2fd.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल कैबिनेट बैठक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में होगी। इस बैठक में शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का निर्णय हो सकता है। इसमें शिक्षकों के तबादलों को शैक्षणिक सत्र के शुरू में यानी मार्च में करने का निर्णय होगा। प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों को भी स्कूलों में रिक्तियों की स्थिति में पढ़ाना होगा। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है।
Trending Videos
एचआरटीसी के घाटे की रिपोर्ट और होम स्टे नीति भी बैठक में लाई जा सकती है। आमदनी बढ़ाने और खर्चे घटाने के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट भी बैठक में रखी जाएगी। देहरा जिला पुलिस में नए पद सृजित करने पर भी फैसला हो सकता है। सेब, आम आदि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के मामले में भी निर्णय लिया जा सकता है। नगर नियोजन नियमों को मंजूरी देने का मामला भी बैठक में भेजा जा रहा है। विधानसभा के मानसून की तिथियों पर भी चर्चा हो सकती है।