Patwaris And Kanungos Are Preparing For Agitation, Govt May Call Retired Employees – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![हिमाचल: पटवारी, कानूनगो आंदोलन की तैयारी में, सरकार बुला सकती है सेवानिवृत्त कर्मी Patwaris and Kanungos are preparing for agitation, govt may call retired employees](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2024/07/17/thahara-ma-esadaema-ka-janiapana-sapata-hae-sayakata-patavara-eva-kananaga-mahasagha-ka-sathasaya_4b34851afe4f3ec1dd2d76c5b18f6e10.jpeg?w=414&dpr=1.0)
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के सदस्य।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में पटवारी और कानूनगो ने स्टेट कैडर और दूसरी मांगों को लेकर ऑनलाइन काम बंद कर दिया है। इससे प्रदेश के जनता रोजाना परेशान हो रही है। अब संघ ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार 25 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्टेट कैडर का निर्णय वापस नहीं लेती है तो पटवारी और कानूनगो अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सर्किल की चाबियां तहसीलदार को सौंप देंगे। उधर, लोगों के काम प्रभावित न हो इसके चलते सरकार सेवानिवृत्त पटवारियों और कानूनगो की सेवाएं लेने का विकल्प तलाश रही है।
Trending Videos
सरकार की ओर से कर्मचारियों को ऑनलाइन काम सुचारू रखने की सलाह दी गई है। इसके बावजूद वे काम नहीं कर रहे हैं। पटवारी, कानूनगो महासंघ की बुधवार को वर्चुअल बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सतीश चौधरी ने की। इसमें जिलाध्यक्ष और महासचिव, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य शामिल भी हुए। बैठक में पटवारी, कानूनगो के राज्य कैडर और राज्य स्तर की तबादला नीति का विरोध किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया कि यदि प्रदेश सरकार 25 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में स्टेट कैडर और तबादला नीति वाले निर्णय, पटवारखानों में कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और प्रिंटर की सुविधा नहीं देती तो पटवारी-कानूनगो महासंघ कठोर संघर्ष करने पर विवश हो जाएगा। अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पटवारी-कानूनगो चाबियां 25 जुलाई को ही तहसीलदार और अपने संबंधित उच्च अधिकारी को सौंप देंगे।