Published On: Wed, Jul 24th, 2024

Bihar Police: मुकेश सहनी के पिता की हत्या से जुड़ा अब यह सबूत आया सामने, हथियार के साथ पांचवां भी गिरफ्तार


Bihar Police : Bihar Police recovered weapon of Mukesh Sahni's father murder case

प्रेस को संबोधित करते एसएसपी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


दरभंगा जिले का चर्चित और हाई प्रोफाइल जीतन सहनी हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के साथ-साथ पांचवें अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई हत्याकांड में गिरफ्तार काजिम अंसारी, सितारे, छोटे लहेरी और मो0 आजाद के निशानदेही पर की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय से दो दिनों की रिमांड पर लिया और विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा सभी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पांचवें अपराधी मोहम्मद मंजूर को दबोचा और फिर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।

Trending Videos

जानिए कौन है पांचवां अपराधी 

पांचवें अपराधी के गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दी। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस घटना के मुख्य अपराधी काजिम अंसारी से रिमांड के दौरान पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि घटना की रात उसी मुहल्ले का मो मंजूर जो कि झाड़फूंक का काम करता है, उससे काजिम ने छुरा मांगा और हत्या करने के बाद छुरा को मो मंजूर के दुकान के सटर के नीचे से दुकान में घुसा दिया था। साथ ही हत्या के दौरान उसके खून से सने कपड़े को रास्ते मे चापाकल पर को धो लिया था।

पुलिस को देता रहा चकमा 

गिरफ्तार पांचवे आरोपी मो मंजूर ने पहले तो पूछताछ के दौरान पुलिस को घुमाता रहा। फिर पुलिस ने रिमांड पर आमने-सामने  बैठकर पूछताछ करने लगी। तब उसने  

 उसने सारी बातों को स्वीकार कर लिया और फिर पुलिस ने उसके निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया।

अभी और खुलासे होने हैं बाकी 

इस संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि चारों अपराधियों को रिमांड पर लेकर आमने-सामने पूछताछ की गई, जिसमें इस घटना के पांचवे आरोपी मो मंजूर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मो मंजूर की दुकान से हत्याकांड में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आगे की पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान काजिम अंसारी ने पुलिस को बताया है कि उसने एक ही चाकू से 23 वार किए थे। वहीं पुलिस ने काजिम के नाखून को जांच के लिए सुरक्षित रखा है। घटना के बाद हिरासत में लिए जाने के बाद काजिम के हाथ के नाखून खून के धब्बे मिले थे। पुलिस का दावा है कि एक दो दिनों में इस हत्या कांड से जुड़े कुछ और भी बड़े खुलासे किए जायेंगे।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>