Published On: Wed, Jul 24th, 2024

Bihar Crime: मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने ई कॉमर्स साइट के कर्मी को मारी गोली, बाइक और नकदी लूटकर हुए फरार


Motihari: Fearless criminals shot an employee of an e-commerce site and fled after looting his bike and cash

अस्पताल में इलाजरत घायल ई कॉमर्स साइट का कर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोतिहारी में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ई कॉमर्स साइट के कर्मी को गोली मारकर रुपये समेत मोटरसाइकिल भी लूट ली। वहीं, अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28a को जाम कर दिया। यह घटना मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा के पास की है। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इधर, रोड जाम से गाड़ियों का काफिला जमा हो गया।

Trending Videos

आसपास के लोगों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा के पास अपराधी पीछा करते हुए आए। फिर मौका देख कर ई कॉमर्स साइट के कर्मी से रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। जब कर्मी पैसे का बैग कसकर पकड़े हुए था, उसी समय अपराधी उसे गोली मारकर बैग को छीनते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली लगने से घायल ई कॉमर्स साइट के कर्मी को अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई महीनों से मोतिहारी सहित पूर्वी चंपारण के कई क्षेत्रों में अपराधी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस का खौफ अपराधियों के मन से खत्म हो गया है। घायल कर्मी से कितने पैसों की लुट हुई है, यह पुलिस की जांच के बाद पता चलेगा। घायल ई कॉमर्स साइट के कर्मी इलाज के बाद खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>