Published On: Wed, Jul 24th, 2024

UP, हरियाणा नहीं… इस राज्‍य सरकार ने बनाया देश का सबसे बड़ा कांवड़ शिविर


हाइलाइट्स

कांवड़ यात्रा का आयोजन हर साल शिवरात्रि तक होता है.शिव भक्‍त हर साल कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं.देश के सबसे बड़े कांवड़ शिवर में 20 हजार शिव भक्‍त ठहर सकेंगे.

नई दिल्‍ली. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर निकले शिव भक्‍तों की सेवा के लिए देश भर में जगह-जगह शिवर लगाए जाते हैं. इन शिवरों में कांवड़ियों के ठहरने से लेकर उनके खाने पीने और सोने तक की व्‍यवस्‍था की जाती है. आमतौर पर एक शिवर में 10 से 50 लोगों के ठहरने की व्‍यवस्‍था होती है. दिल्‍ली में एक ऐसा कांवड़ शिविर बनाया गया है, जिसमें 10-20-50 या 100 नहीं बल्कि 20 हजार लोगों के ठहरने की व्‍यवस्‍था की गई है. यह कांवड़ शिविर दिल्‍ली सरकार ने कश्‍मीरी गेट इलाके में लगाया है.

दिल्‍ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 20,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था करते हुए कश्मीरी गेट पर देश का सबसे बड़ा कांवड़ शिविर लगाया है. एक सरकारी बयान के अनुसार आतिशी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस कांवड़ शिविर का दौरा किया और उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन को चौकस रहने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें:- दुश्‍मन अगर मुसीबत में हो… तब भी भारत मदद से पीछे नहीं हटता, VIDEO में खुद देखें नौसेना का शौर्य

दिल्‍ली में 185 सरकारी कांवड़ शिविर…
मंत्री ने कहा कि शिविर में पुरूष एवं महिला कांवड़ियों के लिए अलग-अलग हॉल हैं और ‘प्रसाद’ ग्रहण करने के लिए विशाल भोजन कक्ष है. आतिशी ने कहा, ‘‘दिल्ली भर में 185 कांवड़ शिविर लगाये गये हैं जहां ‘वाटरप्रूफ टेंट’, सोने की व्यवस्था, स्वच्छ पानी एवं शौचालय आदि सुविधाएं हैं.’’ मंत्री के अनुसार सभी शिविरों में चौबीसों घंटे डॉक्‍टर की मौजूद रहेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर कावंड़ियों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके.

इलाज का पूरा इंतजाम…
उन्होंने कहा कि स्थानीय औषधालयों को शिविरों से संबद्ध किया गया है और आपातस्थिति के लिए कैट एबुलेंस भी तैनात किये गये हैं. इस महीने 22 जुलाई से प्रारंभ हुए सावन माह के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हुई है, जिसका समापन दो अगस्त (शिवरात्रि) को होगा. बड़ी संख्या में कांवड़िये दिल्ली पहुंचेंगे जबकि उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं से होते हुए हरियाणा एवं राजस्थान जायेंगे.

Tags: Aam aadmi party, Atishi marlena, Delhi news, Kanwar yatra

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>