Union Budget 2024: Economists Said, This Is A Good Budget For The States, Fiscal Deficit Will Reduce – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:अर्थशास्त्री बोले


डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. राम लाल शर्मा, डाॅ. कमल सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र डॉ. राकेश शर्मा के अनुसार केंद्र सरकार के बजट में हिमाचल जैसे ग्रामीण एवं पहाड़ी प्रदेश के लिए बहुत कुछ है। रक्षा क्षेत्र के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर ग्रामीण विकास एवं कृषि क्षेत्र पर ही बजट का सर्वाधिक अंश खर्च होगा। यह हिमाचल प्रदेश के सरकारी विभागों और लोगों पर ही निर्भर करेगा कि वे बजट के इन प्रयोजनों से कैसे और कितना लाभ उठा पाएंगे। प्राकृतिक खेती के संदर्भ में प्रदेश ने कुछ अच्छी शुरुआत की है, जिसे केंद्रीय बजट से और प्रोत्साहन मिलेगा।
Trending Videos
विकसित भारत का मुख्य लक्ष्य रख कर कुल नौ प्राथमिकताओं को देश के गांव-शहर, साधन संपन्न राज्य से लेकर कठिन आर्थिक भौगोलिक राज्यों तक उतारा गया है। हिमाचल के संदर्भ में बजट भाषण में यह उल्लेख राहत भरा है कि पिछले वर्ष की आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापन में विशेष मदद दी जाएगी। औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए कौशल एवं प्रशिक्षण पर भी यह बजट विशेष बल देने वाला है। यहां की औद्योगिक इकाइयों एवं अन्य उद्यमों में मांग के अनुरूप प्रदेश से कितने शिक्षित युवा जा सकते हैं, यह प्रश्न विचारनीय है। कौशल निर्माण और रोजगार बाजार के बारे में अभी भी समझ विकसित नहीं हो पा रही।
कौशल-विहीन परंपरागत शिक्षा हासिल करते युवा लगातार छिपी बेरोजगारी से जूझ रहे हैं क्योंकि कृषि योग्य भूमि बंटकर छोटी हो रही है और पहाड़ों में बढ़ती कृषि लागतें एवं कम उत्पादकता कृषि में एक बड़ी बाधा बनकर उभरी है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास से देश के अनेक शहरों में रोजगार की संभावनाएं और अधिक बढ़ाने के अनेकों प्रयोजन इस बजट में हैं, जिसका लाभ सिर्फ गुणात्मक एवं कौशल विकास करती शिक्षा ही ले सकती है। आईआईटी के सुदृढ़ीकरण से और कौशल केंद्र विकसित करने में बजट से मदद अवश्य मिलेगी।