Published On: Wed, Jul 24th, 2024

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: गुजरात में बारिश से इमारत गिरी, 3 मौतें; कुपवाड़ा में एक जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर; बजट के खिलाफ I.N.D.I.A का प्रदर्शन


  • Hindi News
  • National
  • Budget 2024 Parliament Update; Rahul Gandhi PM Modi | UP Gujarat Rainfall Flood

21 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तिवारी, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…

1. गुजरात के द्वारका में इमारत गिरी, तीन की मौत, सूरत में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बारिश, UP में बाढ़
गुजरात में पिछले दो दिनों से तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। द्वारका में तीन मंजिला इमारत गिर गई। तीन की मौत हो गई। सूरत में 24 घंटे में 228 mm (करीब 23 सेमी) बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां सड़कों पर नदी जैसे तेज बहाव से पानी बह रहा है। उधर, नेपाल से सटे इलाकों में तेज बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच समेत 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने आज MP-महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें पूरी खबर…

2. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सेना ने 1 आतंकी ढेर किया; 1 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। कुपवाड़ा के कोवुत में मंगलवार को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। यह जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर है। मंगलवार सुबह पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।
पढ़ें पूरी खबर…

3. मानसून सत्र का तीसरा दिन, I.N.D.I.A. के सांसदों ने बजट के खिलाफ प्रदर्शन किया
संसद में आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। आज बजट पर चर्चा होगी। इसके लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं I.N.D.I.A. के सांसदों ने आज बजट के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस बजट में भेदभाव किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर मंगलवार शाम हुई I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में यह फैसला लिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर…

4. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के बकाया टैक्स पर आज सुनवाई; IT ने ₹3567 करोड़ के टैक्स की डिमांड की है
सुप्रीम कोर्ट में आज कांग्रेस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से दिए गए बकाया वसूली नोटिस मामले में सुनवाई होगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ₹3567 करोड़ रुपए के टैक्स की डिमांड की है। मार्च में ₹1745 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा था। इसके खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। हालांकि, टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस के खातों से 135 करोड़ रुपए पहले ही वसूल लिए हैं।
पढ़ें पूरी खबर…

5. पूजा खेडकर केस- केंद्र ने पेरेंट्स का मैरिटल स्टेटस मांगा, ट्रेनी IAS पर रिजर्वेशन लेने का आरोप
केंद्र ने पुणे पुलिस को आदेश दिया है कि वे विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के माता-पिता के मैरिटल स्टेटस की जानकारी दें। पूजा पर आरोप है कि उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक का दावा करके UPSC एग्जाम में OBC नॉन-क्रीमी लेयर का फायदा उठाया। पिछले हफ्ते दिल्ली में पूजा के खिलाफ तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है। UPSC ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया है।
पढ़ें पूरी खबर…

6. लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, यूरिन में परेशानी के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर बिगड़ी है। दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को यूरिन करने में परेशानी के बाद उन्हें AIIMS लाया गया। उनके करीबियों ने बताया कि उन्हें रेगुलर मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया है। इस चेकअप में दो दिन का समय लगता है। उनकी स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है। 2 साल पहले सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी।
पढ़ें पूरी खबर…

7. राहुल गांधी की आज किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, निजी सदस्य विधेयक लाने की मांग
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसान नेताओं के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से प्राइवेट मेंबर्स बिल (निजी सदस्य विधेयक) लाने के बात रखेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। और नए क्रिमिनल बिल की कॉपियां भी जलाएंगे। किसान संगठनों ने कहा था कि किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरा करेगा। संगठनों ने किसानों से पंजाब-हरियाणा के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की है।
पढ़ें पूरी खबर…

8. हिंसा पर ममता के बयान से बांग्लादेश को ऐतराज, विदेश मंत्री बोले- इसमें भ्रम की गुंजाइश
पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी के बयान पर बांग्लादेश सरकार ने आपत्ति जताई। ममता ने 21 जुलाई को TMC की शहीद दिवस रैली में कहा था कि वे पड़ोसी देश में संकट में फंसे लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें शरण देंगी। बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा कि ममता के बयानों में भ्रम की काफी गुंजाइश है। बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को हिंसक प्रदर्शनों में मरने वाले लोगों की संख्या 180 के पार हो गई है।
पढ़ें पूरी खबर…

9. चाइल्ड राइट्स बॉडी का नेटफ्लिक्स को समन; OTT प्लेटफॉर्म पर नाबालिग को सेक्सुअल कंटेट एक्सेस का मुद्दा
नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। इसमें लिखा गया है कि नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल कंटेट दिखाया जाता है और ये कंटेंट नाबालिगों के लिए भी बड़ी आसानी से उपलब्ध है। ऐसा होना पोक्सो एक्ट 2012 का उल्लंघन है। कमीशन ने नेटफ्लिक्स से जुड़े अधिकारियों से इस मामले में अबतक उनके द्वारा उठाए गए कदमों की डिटेल के साथ 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे फिजिकली उपस्थित होने का कहा है।
पढ़ें पूरी खबर…

10. बाइडेन 5 दिन से नहीं दिखे, बंधक बनाने का दावा; विपक्षी नेता ने जिंदा होने का सबूत मांगा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस घटना के 5 दिन बाद भी वे नहीं दिखे हैं। लंबे समय तक उनकी हेल्थ को लेकर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया। आशंका है कि बाइडेन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े कुछ यूजर्स तो ये भी दावा कर रहे हैं कि बाइडेन को बंधक बना लिया गया है। इतना ही नहीं, एक विपक्षी नेता ने बाइडेन के जिंदा होने का सबूत मांगा है।
पढ़ें पूरी खबर…



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>