SBI Recruitment 2024: एसबीआई में मैनेजर, सीनियर वीपी और अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, ये रहा लिंक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![SBI Recruitment 2024: एसबीआई में मैनेजर, सीनियर वीपी और अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, ये रहा लिंक SBI Recruitment 2024: Application window for Manager, Senior VP and other posts closing today, Apply here](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/SBI-Recruitment-2024-एसबीआई-में-मैनेजर-सीनियर-वीपी-और-अन्य.0.jpeg)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar ujala
विस्तार
Trending Videos
SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आज, 24 जुलाई को प्रबंधक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सहायक उपाध्यक्ष और उप प्रबंधक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करने सकते है।
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 16 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है:
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष (आईएस ऑडिटर): 2 पद
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर): 3 पद
- मैनेजर (आईएस ऑडिटर): 4 पद
- उप प्रबंधक (आईएस ऑडिटर): 7 पद
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क लागू नहीं है।