Bihar Expressway : केंद्र सरकार ने बिहार को दो एक्सप्रेस-वे दिए; कैसे दूसरी सड़कों से अलग होगा यह, कहां बनेगा
एक्सप्रेस वे की सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोदी 3.0 की सरकार ने केंद्रीय बजट में बिहार को कई सौगात दी। इनमें से सबसे बड़ी सौगात एक्सप्रेस-वे का मिलना है। बिहार दो नए एक्सप्रेस बनाने का एलान किया गया है। इतना ही नहीं बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा जैसे शहरों को इन एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बक्सर मे गंगा नदी पर अतिरिक्त दो लेन पुल भी बनाया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह एलान किया है। उन्होंने संसद में कहा कि 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर-एक्सप्रेस-वे, बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा को एक्सप्रेस वे जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के आगे बढ़ने की दिशा में केंद्र का यह पैकेज काफी बेहतर साबित होगा। हमलोग लगातार केंद्र से मांग कह रहे थे। आज बजट में कई चीजों पर मदद दी गई है। इससे बिहार को फायदा मिलेगा।
Trending Videos
बक्सर से भागलपुर महज चार घंटे में
बक्सर से भागलपुर के बीच की दूरी 386 किलोमीटर है। सफर तय करने में लोगों को नौ से दस घंटे तक का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे बनने से यह सफर महज चार घंटे में ही पूरी हो जाएगी। इसके बनने से बक्सर, भोजपुर, सासाराम, अरवल, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर वासियों को भी काफी फायदा मिलेगा।
पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस-वे भी बनेगा
अब तक पूर्णिया के लोगों को पटना आने के लिए बेगूसराय होकर 307 और अररिया होकर 381 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती थी। लेकिन, एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद यह दूरी काफी कम हो जाएगी। पूर्णिया से पटना के 210 किमी की ही दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके बनने के लिए वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया को लोगों को काफी फायदा मिलेगा।