Published On: Tue, May 21st, 2024

Bihar News: बेगूसराय में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक के कुचलने से दो युवकों की मौत, NTPC प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप


Begusarai: 2 youths died after being crushed by a high-speed truck, NTPC manager accused of negligence

रोड पर शव रखकर प्रदर्शन करते मृतकों के परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिला रहा है। मंगलवार को यहां एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। इस घटना से नाराज लोगों ने दोनों शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन खिलाफ हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। यह हादसा रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गुप्ता बांध स्थित चकवाली गांव के पास हुआ। मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली दियारा निवासी पवन राय के बेटे विवेक राय (25) और रामबली राय के बेटे कारी राय के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, विवेक राय और कारी राय बाइक से बिहट से सब्जी लेकर आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे।

इस मामले को लेकर तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के प्रबंधक की लापरवाही के कारण इस जगह लगातार घटना घट रही है। उन्होंने कहा है कि दोनों मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के कर्मचारी इस रास्ते से गाड़ी तेज चला कर जाते हैं, जिसके कारण से यह घटना घटी है।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के प्रबंधक आकर मृतकों के परिवार से मिलकर उचित मुआवजा दें। फिलहाल रिफाइनरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कई घंटों से परिजन और ग्रामीण सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन और एनटीपीसी के प्रबंधक के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>