Published On: Tue, Jul 23rd, 2024

Bihar News: गोपालगंज में पुराना बरगद का पेड़ गिरने से नीचे दबी मासूम बच्ची की मौत, महिला गंभीर घायल


Bihar: innocent girl died after being buried under old banyan tree in Gopalganj, a woman was seriously injured

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहा गांव में मंगलवार की दोपहर बरगद का पेड़ गिर गया। उसके नीचे दबने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला को नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबे बतरहा गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में पुराना बरगद का वृक्ष था। सोमवार को अचानक वह भरभराकर मंदिर के परिसर में गिर गया। पेड़ के नीचे बैठे हरीलाल यादव की पत्नी फुलझड़ी देवी और उनकी नातिन रिया कुमारी दब गई। जहां मौके पर ढाई वर्षीय बच्ची रिया कुमारी की मौत हो गई। जबकि फुलझड़ी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निकालकर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

 

वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची श्रीपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो जेसीबी मंगाई गईं। जेसीबी के जरिए विशालकाय बरगद के वृक्ष की टहनियों को हटाया गया। उसके बाद नीचे दबी मासूम बच्ची के शव को निकाला गया। बच्ची पूरी तरह कुचल चुकी थी। घटना के बाद दुबे बतरहा गांव सहित पीड़ित के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर, श्रीपुर पुलिस मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>