Bihar News: बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे दर्जी की लोडिंग वाहन से टकराने से मौत, पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
दुर्घटनाग्रस्त बाइक और मौके पर मौजूद पुलिस तथा स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में बाइक में पेट्रोल लेने जा रहा एक दर्जी सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के काजी इंडा मदरसा चौक के पास की है। मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र निवासी मो. अरमान (19) के रूप में की गई है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, दर्जी मो. अरमान अपनी अपाचे बाइक में पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए निकला था। इसी दौरान एक लोडिंग वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि युवक की सड़क पर गिरने और अत्यधिक खून निकल जाने से मौत हो गई। मो. अरमान काजी इंडा चौक पर किराए के एक मकान पर रहकर अपनी टेलर शॉप चलाया करता था।
बताया जा रहा है कि अरमान आज पेट्रोल लेने के मदरसा चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के लिए निकला था। इस दौरान में आगे जा रहे एक लोडिंग वाहन को ओवरटेक किया। इसके बाद पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन से हुई टक्कर में बाइक गिर गई और युवक गंभीर रूप में घायल हो गया। इस दौरान अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना को लेकर के मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मनियारी थाना के SHO एसएचओ देवव्रत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जिले सकरा थाना क्षेत्र के गांनीपुर बेझा निवासी मो. अरमान के रूप में की गई है। वह थानाक्षेत्र के काजी इंडा चौक पर टेलर शॉप को चलाता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।