Published On: Tue, May 21st, 2024

KKR vs SRH Live score IPL 2024: कोलकाता की पारी शुरू, फाइनल में पहुंचने के लिए 160 रन का लक्ष्य


KKR Vs SRH Live score IPL 2024 updates: आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 159 रन पर समेट दिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले दो ओवर में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी के विकेट गंवा दिये। 

मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को (शून्य) पर बोल्ड कर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसके बाद वैभव अरोड़ा ने अभिषेक (3) को पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में नितीश कुमार रेड्डी (9) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला। 11वें ओवर में वरुण चकवर्ती ने क्लासेन को रिंकू के हाथों कैच आउट करा दिया। क्लासेन ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (32) रन बनाये। शाहबाज अहमद (शून्य) सनवीर सिंह (शून्य) आया-गया की तर्ज पर पवेलियन लौट गये। 14वें ओवर में राहुल त्रिपाठी तालमेल की कमी के कारण रनआउट हुए। 

राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (55) रनों की पारी खेली। अब्दुल समद 12 गेंदों में (16) रन बनाकर आउट हुये। कोलकाता के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। 16वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने भुवनेश्वर कुमार (शून्य) पर एलबीडब्लू आउट कर हैदराबाद को नौवां झटका दिया। कैप्तान पैट कमिंस ने दो चौके और दो छक्के लगाते हुये 24 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलते हुये टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। हैदराबाद की पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन ही बना सकी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, आंद्रे रसल और सुनील नारायण ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Tue, 21 May 2024 09:35 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: केकेआर की बैटिंग शुरू

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए रहमनुल्ला गुरबाज और सुनील नारायण की जोड़ी मैदान में उतर चुकी है। अगर केकेआर को फाइनल का टिकट कटाना है तो 160 का लक्ष्य हासिल करना होगा।

Tue, 21 May 2024 09:22 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: केकेआर के सामने 160 रन का लक्ष्य

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: संकट के वक्त पैट कमिंस ने एसआरएच के लिए बहुमूल्य रन बनाए। इसकी बदौलत हैदराबाद 159 रन तक पहुंची है। केकेआर को अगर फाइनल तक पहुंचना है तो उसे 160 रन बनाने होंगे।

Tue, 21 May 2024 09:16 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: पैट कमिंस बने सहारा

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: संकट में घिरी है हैदराबाद के लिए उसके कप्तान पैट कमिंस सबसे बड़ा सहारा बने हैं। उन्होंने हमवतन मिचेल स्टार्क की गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।

Tue, 21 May 2024 09:03 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: भुवनेश्वर भी आउट

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: भुवनेश्वर कुमार के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद ने नौवां विकेट गंवा दिया है। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम गहरे संकट में फंस चुकी है।

 

Tue, 21 May 2024 08:56 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: अब्दुल समद कर गए बड़ी गलती

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: अब्दुल समद से उम्मीद थी कि हैदराबाद की टीम को संभालेंगे, लेकिन वह अपना लालच संभाल नहीं पाए। हर्षित राणा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में समद बाउंड्री पर पकड़े गए।

Tue, 21 May 2024 08:52 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: नहीं चले सनवीर

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: अगले बल्लेबाज के रूप में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर सनवीर सिंह मैदान में उतरे। लेकिन सुनील नारायण ने उन्हें आते ही क्लीन बोल्ड कर दिया।

Tue, 21 May 2024 08:47 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: राहुल त्रिपाठी हुए रनआउट

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: शानदार ढंग से बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी अब्दुल समद के साथ हुई गड़बड़ी के चलते रन आउट हो गए।

Tue, 21 May 2024 08:35 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: हैदराबाद को पांचवां झटका

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: वरुण चक्रवर्ती की एक गेंद को मिडविकेट के ऊपर से उड़ाने के चक्कर में हेनरिक क्लासेन बाउंड्री पर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे।

 

Tue, 21 May 2024 08:26 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: हैदराबाद को संभालने में जुटे त्रिपाठी-क्लासेन

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: मिचेल स्टार्क के कहर के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज अपनी टीम को संभालने में जुटे हैं। राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन मैदान पर जमे हुए हैं।

Tue, 21 May 2024 08:06 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: मिचेल स्टार्क ने तोड़ दी कमर

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: मिचेल स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी से हैदराबाद की कमर तोड़कर रख दी। पहले उन्होंने नीतीश रेड्डी को कैच आउट कराया। इसकी अगली ही गेंद पर शाहबाज को भी क्लीन बोल्ड कर दिया।

Tue, 21 May 2024 07:57 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: संभल रही हैदराबाद

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: डबल शॉक के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब संभल रही है। राहुल त्रिपाठी के साथ नीतीश रेड्डी मैदान में जमे हुए हैं। दोनों बल्लेबाज अपने अंदाज में रन बटोर रहे हैं।

Tue, 21 May 2024 07:46 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: एसआरएच को डबल शॉक

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद को दोहरा झटका लगा है। वैभव अरोड़ा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अभिषेक शर्मा कैच आउट हो गए।

Tue, 21 May 2024 07:36 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: स्टार्क ने की धांसू स्टार्ट

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की टीम को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने हमवतन ट्रेविस हेड को शून्य पर चलता कर दिया।

Tue, 21 May 2024 07:18 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: एसआरएच की प्लेइंग इलेवन

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत, टी नटराजन

इंपैक्ट सब्स: उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट

Tue, 21 May 2024 07:16 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: केकेआर की प्लेइंग इलेवन

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: रहमनुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इंपैक्ट सब्स: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भारत, एस रदरफोर्ड

Tue, 21 May 2024 07:04 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: पैट कमिंस ने टॉस जीत चुनी बैटिंग

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Tue, 21 May 2024 06:52 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: दोनों टीमों को ओपनरों से होगी उम्मीद

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में दोनों टीमों के ओपनरों पर नजर रहेगी। दोनों ही टीमें तेज शुरुआत करती हैं और पावरप्ले में खतरनाक बल्लेबाजी देखने को मिलती है।

Tue, 21 May 2024 06:27 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: मैदान पर पहुंच चुकी हैं टीमें

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: क्वॉलीफायर 1 मैच के लिए अहमदाबाद मैदान में माहौल बनने लगा है। केकेआर और एसआरएच की टीमें मैदान पर पहुंचकर वॉर्मअप करने लगी हैं।

Tue, 21 May 2024 06:21 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: सुनील नारायण को रोक पाएंगे भुवनेश्वर

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: केकेआर के ओपनर सुनील नारायण हैदराबाद के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। हालांकि हैदराबाद के पास भुवनेश्वर कुमार के रूप में एक विकल्प है। भुवी ने सुनील को आईपीएल कुल में 25 गेंदें फेंकी हैं और मात्र 28 रन देकर दो बार आउट किया है।

Tue, 21 May 2024 06:04 PM

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: मौसम को लेकर क्या है अपडेट

KKR vs SRH Qualifier 1 Live Score: अहमदाबाद में पिछला मैच बारिश के चलते धुल गया था। लेकिन इस बार मौसम पूरी तरह से साफ बताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने बारिश से खलल पड़ने की आशंका बिल्कुल भी नहीं है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>