Union Budget 2024-25 : दिल्ली पुलिस का बजट 6 फीसदी घटा, वित्त मंत्री के पिटारे से कितना मिला
ऐप पर पढ़ें
Union Budget 2024-25 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। केंद्रीय बजट 2024-25 में दिल्ली पुलिस के लिए 11,400.81 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के बजट में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल 6 फीसदी की कमी की गई है। वित्तिय वर्ष 2023-24 में दिल्ली पुलिस के लिए 11,932.03 का बजट जारी किया गया था। हालांकि, बाद में इस रिवाइज किया गया था और फिर यह 12,128.83 करोड़ हो गया था।
दिल्ली पुलिस को जारी किए गए फंड का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामों के अलावा दिल्ली पुलिस के लिए चलाए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस फंड का इस्तेमाल मॉडल ट्रैफिक सिस्टम और एनसीआर प्रक्षेत्र में कम्यूनिकेशन नेटवर्क विकसित करने के लिए किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की ही है। इसमें ट्रैफिक व्यवस्था का प्रबंधन भी शामिल है।
संचार इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना और उसे बढ़ाना, पुलिस सिस्टम में आधुनिक तकनीक को लाना, ट्रैफिक सिग्नल लगाना और पुलिसकर्मियों के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करना भी दिल्ली पुलिस के अंतर्गत ही आता है।