Budget 2024 : 2.32 लाख करोड़ का टैक्स देते हैं, पर एक भी रुपया नहीं मिला; बजट पर बोली AAP
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। उन्होंने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया है। लेकिन कई विपक्षी दलों को मोदी सरकार का यह बजट पसंद नहीं आया। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय बजट में दिल्ली वालों के साथ धोखा हुआ है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली द्वारा 2.32 लाख करोड़ का टैक्स देने के बावजूद भी बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस बजट में इसका एक फीसदी शेयर भी दिल्ली को नहीं दिया है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि यह बजट दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है। हर बार की तरह बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने इस बजट में भी दिल्ली के लोगों को उनका हक नहीं दिया। आतिशी ने कहा कि इस बजट को लेकर दिल्ली वालों की मांग थी कि जो टैक्स केंद्र सरकार को दिया जाता है उसका 5 फीसदी हिस्सा दिल्ली सरकार को दिया जाना चाहिए। उस डिमांड पर दिल्ली के लोगों को कुछ नहीं मिला।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों कि यह भी मांग थी कि जिस तरह अन्य राज्यों की लोकल बॉडी को आर्थिक मदद दी जाती है उसी तरह से दिल्ली स्थित MCD को भी बजट से कुछ पैसा दिया जाना चाहिए। आतिशी ने कहा कि हमने मांग की थी कि 5 फीसदी टैक्स एमसीडी को भी मिलना चाहिए ताकि दिल्ली के लोगों का विकास हो सके। लेकिन एमसीडी को एक रुपया भी केंद्र सरकार के बजट में नहीं मिला।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली देश का ग्रोथ इंजन है। दिल्ली 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा आयकर केंद्र को देता है और 25,000 करोड़ सेंट्रल जीएसटी के तौर पर देता है। 2.32 लाख करोड़ टैक्स केंद्र को देने के बावजूद दिल्ली ने सिर्फ 20,000 करोड़ मांगे थे जो कि केंद्रीय बजट का सिर्फ 0.4 प्रतिशत है लेकिन कोई पैसा नहीं मिला है। आतिशी ने कहा, ‘मैं भाजपा को चुनौती देती हूं कि वह केंद्र में अपनी सरकार द्वारा पेश किए गए पिछले 11 बजट में दिल्ली के लिए किया एक भी काम दिखाए।’