T20 WC 2024: रोहित का कप्तानी करना तय, लेकिन कोहली के खेलने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं? जय शाह ने कही यह बात
रोहित और विराट
– फोटो : PTI
विस्तार
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को कई बड़े एलान किए। उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के नामकरण के मौके पर टी20 विश्व कप 2024 को लेकर कई बयान दिए। इनमें रोहित शर्मा का बतौर कप्तान टूर्नामेंट खेलना और राहुल द्रविड़ के कोच के तौर पर बने रहना शामिल है। हालांकि, विराट कोहली को लेकर अभी कुछ तय नहीं है। जय शाह ने विराट के टीम इंडिया को लेकर प्रतिबद्धता के सवाल पर कुछ खास जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर विराट से बातचीत की जाएगी।