Published On: Tue, Jul 23rd, 2024

Education Budget 2024: क्या पीएमश्री की तरह खुलेंगे नए स्कूल, पढ़ाई-लिखाई महंगी होगी या सस्ती? पढ़ें शिक्षा बजट की हर डिटेल


नई दिल्ली (Education Budget 2024). वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी. इसमें शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई नई घोषणाएं भी की जाएंगी. नए स्कूल, यूनिवर्सिटी, आईआईटी, आईआईएम खुलने की जानकारी भी इसी बजट में मिलेगी. अभी तक एजुकेशन सेक्टर का बजट कुल जीडीपी का 4.6 प्रतिशत था. उम्मीद की जा रही है कि अब यह बढ़कर 5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.

आज के बजट में एजुकेशन सेक्टर को कई खास तोहफे मिल सकते हैं. स्टूडेंट्स मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत हायर एजुकेशन के अन्य कोर्सेस की फीस सस्ती होने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, देश में नए आईआईटी व आईआईएम भी खोले जा सकते हैं. आज हर किसी की नजर बजट 2024 पर है. अगर आप शिक्षा जगत से किसी भी तरह से ताल्लुक रखते हैं तो एजुकेशन बजट 2024 के हर अपडेट के लिए इसी पेज पर बने रहिएगा.

Education Budget 2024: एआई पर हो सकता है फोकस
बजट में एजुकेशन सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जा सकता है. इन दिनों हर स्कूल-कॉलेज से लेकर विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी तक में एआई का प्रभाव देखा जा रहा है. स्कूलों में भी एआई से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स करवाए जा रहे हैं. ऐसे में बजट में इसे प्राथमिकता दी जा सकती है. साथ ही फीस पर लगने वाली जीएसटी के भी कम होने की उम्मीद है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सरकारी नौकरियों के लिए भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

Education Budget 2024: बड़ा मुद्दा है मेडिकल की पढ़ाई
हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. वजह है भारत में मेडिकल की पढ़ाई का महंगा होना. इन दिनों मेडिकल एजुकेशन काफी चर्चा में है. हो सकता है कि इस बजट में मेडिकल एजुकेशन की फीस में कुछ राहत मिल जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई से संबंधित ऐलान किया जा सकता है. साथ ही कई नए स्कूल और केंद्रीय यूनिवर्सिटी खुलने की भी घोषणा भी की जा सकती है.

Education Budget 2024: स्कूली पढ़ाई है जरूरी
शिक्षा के क्षेत्र में हर स्टूडेंट की नींव मजबूत होनी जरूरी है. शिक्षा बजट 2024 में स्कूली पढ़ाई से जुड़े कई ऐलान किए जा सकते हैं. भारत में अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन को व्यापक तौर पर बढ़ावा देना जरूरी है. बीते कुछ सालों में डिजिटल एजुकेशन में भी काफी बढ़त देखी गई है. ऐसे में स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में डिजिटल एजुकेशन के लिए जरूरी संसाधनों से जुड़ी कोई घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा नई स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी भी मिल सकती है.

Tags: Budget session, Education, Education news, FM Nirmala Sitharaman

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>