Cyber Cell Will Investigate The Case Of Threat To Bomb Himachal High Court – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP High Court: हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले की साइबर सेल करेगा जांच, जानें पूरा केस Cyber cell will investigate the case of threat to bomb Himachal High Court](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/17/hamacal-parathasha-haiikarata_afa966cb1f7be1c72d620d51c0f71cd2.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी के मामले की जांच अब साइबर सेल करेगा। जिला पुलिस ने जांच साइबर सेल के सुपुर्द कर दी है। मामले में कई तकनीकी पहलू होने की वजह से जांच को साइबर एक्सपर्ट से करवाने पर सहमति बनी है।
Trending Videos
प्रदेश उच्च न्यायालय को इसी वर्ष 17 जून को केएनआर समूह के नाम से एक ईमेल प्राप्त हुआ था। इसमें हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में हाईकोर्ट परिसर में कई बम होने की बात भी कही गई थी। सूचना मिलते ही जिला पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिसर में गहनता से जांच-पड़ताल की। डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड के दस्ते ने भवन में छानबीन शुरू की। जांच में पता चला था कि इस दौरान देशभर में कई सरकारी संस्थानों को इस तरह के ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी।