Published On: Fri, Jun 7th, 2024

किस्सा: शाहरुख खान ने आखिरी समय में अपनी मां से कही थीं कड़वी बातें, बोले- मैंने सोचा अगर मैं…


शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा खान का इंतकाल हो गया है। जब उनकी मां का निधन हुआ था तब शाहरुख मात्र 26 साल के थे। शाहरुख ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने आखिरी वक्त में अपनी मां को बहुत तकलीफ दी थी। क्यों? इसकी जो वजह उन्होंने बताई थी, वह बहुत ही इमोशनल थी। पढ़िए शाहरुख खान ने अपनी मां से क्या और क्यों कहा था।

मां से मिलने आईसीयू में नहीं जाना चाहते थे शाहरुख

शाहरुख ने ‘द अनुपम खेर शो : कुछ भी हो सकता है’ में बताया था कि जिस दिन उनकी मां की मौत हुई थी उस दिन वह हॉस्पिटल की पार्किंग में बैठे हुए थे। वह अपनी मां से नहीं मिलना चाहते थे क्योंकि किसी ने उनसे कहा था कि अगर वह 100 बार दुआ पढ़ेंगे तो उनकी मां को कुछ नहीं होगा इसलिए वह पार्किंग में बैठकर दुआ पढ़ रहे थे। शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने 100 से भी कहीं ज्यादा बार दुआ पढ़ी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। डॉक्टर आए और बोले कि आप आईसीयू में जा सकते हैं, जिसका मतलब था कि मां की अंतिम घड़ी आ चुकी थी।’

मां को क्यों दी तकलीफ?

शाहरुख ने आगे बताया था कि वह अपनी बहन और बाकी लोगों के कहने पर आईसीयू में गए, लेकिन अपनी मां से ठीक से बात नहीं की। वह बोले, ‘मेरा एक यकीन है कि इंसान तब तक इस दुनिया को छोड़कर नहीं जाता है जब तक वह हर चीज से संतुष्ट न हो। जब मेरी मां आईसीयू में थी तब मैं उनके पास बैठकर गलत बातें कर रहा था। मैं उन्हें दुख पहुंचा रहा था। मुझे लग रहा था अगर मैं इन्हें सेटिस्फाई नहीं होने दूंगा तो वह नहीं जाएंगी। इसलिए मैं उनसे कह रहा था कि देखो अगर आप चली गईं तो मैं अपनी बहन का ख्याल नहीं रखूंगा, पढूंगा नहीं और न ही काम करूंगा।’

उन्हें पता था- शाहरुख

शाहरुख ने आपनी बात काे खत्म करते हुए कहा था, ‘शायद ये बचपन के यकीन होते हैं। उन्हें जाना ही था। शायद वो सेटिस्फाई थीं। शायद उन्हें पता था कि मैं अपनी बहन का ख्याल रखूंगा। जिंदगी में कुछ ठीकठाक कर लूंगा।’ 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>