Published On: Sun, Jul 21st, 2024

Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत साइड हो रहे नाला निर्माण को ग्रामीणों ने रोका, गोपालगंज का है मामला


Gopalganj News: Villagers stopped construction of drain on wrong side of the national highway

सड़क के पास विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के पहाड़पुर दयाल गांव के पास एनएच पर किए जा रहे नाला निर्माण के ढलाई का काम ग्रामीणों ने रुकवा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पहाड़पुर दयाल गांव के लिए एनएच 27 से जो सड़क निकलती थी, उसकी जगह बदलते हुए अब उसे छह से सात फुट दूसरी दिशा में कर दिया गया है। उसकी वजह से यह सड़क पूर्व से लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के ठीक पास से गुजरेगी। अगर ऐसा हुआ तो यहां विद्युत ट्रांसफॉर्मर से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण सड़क के लिए पुराने स्थान पर नाले पर जगह छोड़ने की मांग कर रहे थे।

 

गौरतलब है कि एनएच 27 पर भोपतापुर गांव से लेकर लेकर बलथरी तक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए सड़क के किनारे पक्के नाले का भी निर्माण किया जा रहा है। इस सिलसिले में पहाड़पुर दयाल गांव के सामने नाले के ऊपर सरिया बंधाई के बाद शनिवार को ढलाई का काम होना था। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी कि नाले की ढलाई इस तरह की जा रही है। गांव को जाने वाली सड़क अब छह से सात फुट दूसरी तरफ जहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, वहां चली जाएगी। इसके चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फौरन आक्रोशित ग्रामीणों ने नाले की ढलाई का काम रुकवा दिया और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों के विरोध के चलते उस जगह नाले की ढलाई का काम रोक दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि वरीय पदाधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद ही नाले की ढलाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक कुमार, अमित सिंह, रंजन कुमार, नागेंद्र सिंह, अनूप कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार तथा राजन कुमार समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>