Published On: Sun, Jul 21st, 2024

पुणे में महिला को मुक्का मारा, नाक से खून निकला: कार को पास नहीं देने पर नाराज हुआ बुजुर्ग, स्कूटी सवार महिला को बीच सड़क पीटा


  • Hindi News
  • National
  • Pune Content Creater Road Rage Case; Jerlyn D’Silva Vs Car Driver | Baner Pashan Road

पुणे2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। घटना 20 जुलाई को पुणे के पाषाण-बानेर लिंक रोड की है। - Dainik Bhaskar

पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। घटना 20 जुलाई को पुणे के पाषाण-बानेर लिंक रोड की है।

पुणे में रोड रेज की एक और घटना सामने आई है। इस बार आरोप एक बुजुर्ग दंपती पर है। पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा के अनुसार कार चालक ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा था और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला ने मामले में FIR दर्ज कराई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला का आरोप है कि 20 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे वे अपने चाचा के दो बच्चों के साथ स्कूटी से बानेर रोड से जा रही थी। महाबलेश्वर होटल चौक पर एक सफेद कार तेजी से ओवर टेक किया। जब हॉर्न बजाया तो बुजुर्ग ड्राइवर भड़क गया और आगे जाकर स्कूटी के सामने कार लगा दी।

महिला के अनुसार, कार से उतरकर आरोपी ने मेरा रेनकोट पकड़ा और गालियां दीं। उसने मेरे चेहरे पर इतनी जोर से मुक्का मारा कि नाक से खून बहने लगा। इसके बाद भीड़ बढ़ने पर वह वहां से भागने लगा। जाते समय वो गिर गया।

साइड नहीं देने पर नाराज हुआ
जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है। उन्होंने अपनी आपबीती का एक वीडियो पोस्ट किया है। घटना पाषाण-बानेर लिंक रोड पर हुई। आरोपी लगभग दो किलोमीटर तक उनके पीछे तेज गति से चल रहा था। जब वह सड़क के बाईं ओर खड़ी हुई तो उसे ओवरटेक किया और उसकी स्कूटर के सामने रुक गया।

डिसिल्वा बोलीं- वह बहुत गुस्से में कार से बाहर निकला। मुझे गालियां दीं, दो बार मुक्का मारा और बाल खींचे। मेरे साथ दो बच्चे थे, उसे कोई परवाह नहीं थी। यह शहर कितना सुरक्षित है? लोग पागलों की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? एक महिला ने मेरी मदद की। वीडियो में पीड़िता के मुंह और नाक से खून निकलता हुआ दिख रहा था। आरोपी की पहचान स्वप्निल केकरे के रूप में हुई है।

पीड़ित के चाचा बोले- बच्चे डर से चिल्ला रहे थे
जेरनिस डी सिल्वा के चाचा विशाल ने बताया कि भतीजी ने घटना के बाद फोन किया और बताया कि आरोपी ने बिना किसी कारण मारपीट की। स्कूटी उसकी कार से नहीं टकराई। उस व्यक्ति की पत्नी उसके साथ थी लेकिन उसने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बच्चे शारीरिक रूप से तो चोटिल नहीं हुए लेकिन वे डरे हुए थे और चिल्ला रहे थे।

महाराष्ट्र में हाल ही में सामने आईं रोडरेज की 5 बड़ी घटनाएं…

17 जुलाई: नाबालिग ने महिला को कुचलने की कोशिश की, बाल सुधार गृह भेजा गया
17 जुलाई को पुणे के आलंदी क्षेत्र के वडगांव घेनंद गांव में 17 साल के एक युवक ने महिला से बहस के बाद उसे कार से कुचलने की कोशिश की थी। आरोपी ने कार में बैठने से पहले महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार को कथित तौर पर अपशब्द कहे और धमकी दी। इसके बाद लड़के ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और महिला को टक्कर मार दी। महिला को मामूली चोटें आई। युवक को बाल सुधार गृह में रखा गया है।

16 जुलाई: NCP नेता के बेटे की SUV की टैम्पो से टक्कर:2 घायल, FIR दर्ज

16 जुलाई को पुणे के डिप्टी मेयर और NCP (शरद गुट) नेता बंडू गायकवाड़ के 25 साल के बेटे सौरभ गायकवाड़ ने अपनी एसयूवी से एक टेम्पो ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो ट्रक ड्राइवर और उसका साथी घायल है। सौरभ गायकवाड़ को भी चोटें आई हैं। सूत्रों के अनुसार सौरभ गायकवाड़ नशे में था। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पूरी खबर पढ़ें…

7 जुलाई: मुंबई में शिवसेना-नेता के बेटे ने BMW से दंपती को टक्कर मारी, महिला की मौत

पुणे के पोर्श एक्सीडेंट केस की तरह मुंबई में इसी महीने ड्रिंक-एंड-ड्राइव का चर्चित मामले सामने आया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के नेता राजेश शाह के 24 साल के बेटे मिहिर शाह ने 7 जुलाई को अपनी BMW ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। आरोपी ने मौके से भागने के दौरान 45 साल की महिला को कार से 100 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के करीब 60 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरी खबर पढ़ें…

22 जून: NCP विधायक के भतीजे ने फॉर्च्यूनर से बाइक सवार को टक्कर मारी, मौत

22 जून को पुणे में देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। आरोप है कि NCP विधायक (अजित पवार गुट) दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे मयूर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर एकलाहारे इलाके में हुआ है। मयूर फॉर्च्यूनर कार से गलत दिशा में चला रहा था। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान ओम भालेराव (19 साल) के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें…

19 मई: 17 साल के नाबालिग ने पोर्श कार से इंजीनियर्स को टक्कर मारी, युवक-युवती की मौत

पुणे में एक बिल्डर के नाबालिग बेटे ने करीब 2.5 करोड़ की पोर्श कार से बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को टक्कर मारी थी। हादसे में 24 साल के युवक-युवती की मौत हुई थी। घटना के समय आरोपी नशे में था और 200 KM/H की स्पीड से कार चला रहा था। हालांकि, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने घटना के 15 घंटे के भीतर आरोपी को ट्रैफिक नियमों पर निबंध लिखने सहित 7 मामूली शर्तों पर जमानत दे दी थी, जिसके कारण ये मामला काफी चर्चा में रहा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>