RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 to out today arts commerce science rajeduboard rajasthan gov in rajresultsnicin – rajeduboard Rajasthan Board 12th Result 2024 Link :राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट कुछ ही देर में, Education News
ऐप पर पढ़ें
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 :राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर रहा है। दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज एक साथ 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान संकाय का रिजल्ट जारी कर रहा है। नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in , rajresults.nic.in व livehindustan.com पर भी देखे जा सकते हैं। राजस्थान बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट के बारे में जानकारी कल शाम को शेयर की थी। रिजल्ट को लेकर देरी के कारण एक साथ 12वीं के तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। अब इसके बाद दसवीं के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड के नतीजे जैसे ही जारी होंगे, लाइव हिन्दुस्तान ( livehindustan.com ) फौरन आपके मोबाइल पर रिजल्ट का अलर्ट ( SMS ) भेजेगा। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही SMS पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
साल 2023 में रिजल्ट
छले साल की बात करें तो पिछले साल कॉमर्स का रिजल्ट जहां 96.60 फीसदी रहा वहीं साइंस संकाय का परिणाम 95.65 फीसदी रहा था। 2023 में 12वीं कॉमर्स के रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 96.94 फीसदी रहा था। प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा था। कॉमर्स में लड़कियों का रिजल्ट 98.01 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 95.85 प्रतिशत रहा।
RBSE 12th Result 2024: यूं चेक करें परिणाम
– सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– Rajasthan 12th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
19 लाख स्टूडेंट्स को इंतजार
राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय और 10वीं बोर्ड को मिलाकर करीब 19 लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे। राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी। इस बार राजस्थान बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया है।