Published On: Sat, Jul 20th, 2024

लगातार 45 घंटों से पोरबंदर पानी में: दो दिनों में 27 इंच बारिश से कई गांव बाढ़ की चपेट में, कई नदियां उफान पर – Gujarat News


पोरबंदर में हर जगह सड़कों पर नदियां बहने जैसा नजारा देखा जा सकता है।

पोरबंदर शहर और जिले में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां पिछले 45 घंटों में 27 इंच बारिश हो चुकी है। इससे पोरबंदर शहर समेत जिले के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। स्थानीय नदियों के उफान पर होने से 16 गांवों से संपर्क टूट गया ह

.

पोरबंदर शहर में बुधवार दोपहर से बारिश शुरू हुई, जो अब तक जारी है। शहर की कई सोसायटियों में नदियां बहने जैसा नजारा है। कई कच्चे घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। घरों का पूरा सामान भीग जाने के साथ वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।

बोखीरा इलाके में पहुंचा नदी का पानी

पोरबंदर के बोखीरा इलाके का सबसे बुरा हाल है। बारिश के साथ यहां कई नदियों का पानी भी घुस चुका है, जिससे पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है। कई घर तो पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं। बोखरी इलाके में रहने वाली इलाबेन ने बताया कि बारिश का पानी घर में घुसने के कारण उनका परिवार दो दिनों से पानी के बीच है। गृहस्थी का सामान और पूरा अनाज भीग गया है, जिससे खाने-पीने की दिक्कत हो गई है। शुक्रवार की रात परिवार ने खिचड़ी खाकर बिताई।

पानी में भीगा मवेशियों का चारा
बोखिरा इलाके में बड़ी संख्या में पशुपालक भी रहते हैं। पशुपालक जेठाभाई ओडेदरा ने बताया कि घर में पानी घुसने से घर और सामान क्षतिग्रस्त हो गया और जानवरों का पूरा चारा भी भीग गया। दो दिन से लोग ऊपर कमरे में हैं। घर के निचले हिस्से में अभी भी पानी भरा है। अब भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे हालात और खराब होने की आशंका है। खाने का भी कोई इंतजाम नहीं है। समझ नहीं आ रहा कि आगे का वक्त कैसे गुजरेगा।

कुछ ऐसा ही हाल कृष्णानगर सोसायटी का भी है। यहां कई घरों के फ्रिज, सोफा और कुर्सियां तक पानी में बह गई हैं। स्थानीय अश्विनभाई के मुताबिक भूमिगत नालियां होने के बावजूद बारिश का पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है। लोग किसी तरह अपना सामान बचा रहे हैं।

दो दिन बाद भी छायाचौकी की सड़क डूबी
शहर के छायाचौकी मुख्य मार्ग पर दो दिन बाद भी बारिश का पानी जमा हुआ है। इससे शनिवार को तीसरे दिन भी यह मार्ग पैदल यात्रियों व वाहन चालकों के लिए बंद रहा। दुकानों में पानी घुसने के कारण दुकानदारों को भारी नुकसान हो चुका है। स्थानीय निवासी प्रवीणभाई ने बताया कि इलाके के अधिकतर निचले इलाकों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। घरों से तो पानी निकल गया है, लेकिन सड़कों पर अब भी पानी है। अपनी दुकान भी नहीं जा पा रहे, जिससे वहां हुए नुकसान का आंकलन कर सकें।

71 और लोगों को बचाया गया
पोरबंदर जिले में भारी बारिश के कारण कई ग्रामीण इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। रेस्क्यू टीम ने आज गांव में फंसे 71 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। फायर ब्रिगेड के 30 जवान भी लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। कई गांवों में सिर्फ नावों की मदद से ही पहुंचा जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>