Bihar News: शौचालय की सेंटरिंग खोलने के दौरान मकान मालिक और मजदूर की मौत; दो लोग हुए बेहोश, हालत गंभीर
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: शौचालय की सेंटरिंग खोलने के दौरान मकान मालिक और मजदूर की मौत; दो लोग हुए बेहोश, हालत गंभीर Gopalganj News: Landlord and laborer died while opening centering of toilet; Two people fainted](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/19/gopalganj-news-landlord-and-laborer-died-while-opening-centering-of-toilet-two-people-fainted_300864266fc7ff0fdaf2ab34ba37b299.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड में निर्माणाधीन शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान जहां मकान मालिक और एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, बचाव करने गए दो युवक अचेत हो गए। बेहोशी की हालत में दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है। मृतकों की पहचान सुधीर दुबे और फेंकू मिस्त्री के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के मांझा थाना के फुलवरिया गांव में सुधीर दुबे अपने निर्माणाधीन घर में शौचालय की टंकी बनवा रहे थे। उसी दौरान शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के लिए अंदर घुसे सुधीर दुबे और राज मिस्त्री फेंकू की दम घुटने से मौत हो गई। अंदर घुसे दोनों लोगों को बचाव करने गए दो युवक कुलदीप कुमार और अंकित कुमार भी अचेत हो गए। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मांझा पुलिस ने जेसीबी के मदद से सभी लोगों को बाहर निकाला।
उसके बाद ग्रामीणों की मदद से अचेत दोनों युवक कुलदीप कुमार और अंकित कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मांझा पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।