Published On: Sat, May 18th, 2024

Fraud of Rs 10 lakh in the name of selling shop Hanumangarh Rajasthan | दुकान बेचने के नाम पर हड़पे दस लाख रुपए: दूसरे के नाम करवाई रजिस्ट्री, पिता-पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज – Hanumangarh News



दुकान बेचने के नाम पर पिता-पुत्रों ने की 10 लाख की ठगी।

हनुमानगढ़ में दुकानें बेचने का इकरारनामा कर 10 लाख रुपए हड़पने और दुकानें किसी अन्य को बेचकर उसके नाम से रजिस्ट्री करवाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में पिता-पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

.

पुलिस के अनुसार गोविंद सिंह (33) पुत्र भोलाराम राजपूत निवासी वार्ड 20, विजय सिनेमा के सामने, सरपालर जोहड़, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने जयकिशन पुत्र तीर्थदास सिंधी निवासी टाउन से खेत्रपाल मार्केट, तहबाजारी, टाउन स्थित पट्टाशुदा दुकान नम्बर 27-28 खरीदने का सौदा 10 लाख 80 हजार रुपए में किया था। 2 सितम्बर 2018 को जयकिशन सिंधी व उसके पुत्र निलिन-हैप्पी ने स्टाम्प पर इकरारनामा लिखवाकर 10 लाख रुपए नकद उसी समय प्राप्त कर लिए। शेष राशि 80 हजार रुपए रजिस्ट्री के समय 30 जून 2020 को दिए जाने थे।

उसने 30 जून 2020 को रजिस्ट्री के लिए जयकिशन सिंधी से सम्पर्क किया, तो उसने बीमार होने का कहकर कुछ दिन बाद रजिस्ट्री करवा देने की बात कही। इसके बाद उसने कई बार जयकिशन सिंधी, निलिन व हैप्पी से सम्पर्क कर दोनों दुकानों की रजिस्ट्री उसके नाम कराने को कहा, लेकिन वे हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर समय निकालते रहे। जयकिशन सिंधी, निलिन व हैप्पी के बार-बार झांसा देने से परेशान होकर उसने 23 दिसम्बर 2023 को जयकिशन सिंधी, निलिन व हैप्पी के साथ पंचायत की।

पंचायत में जयकिशन सिंधी, निलिन व हैप्पी ने भरोसा दिया कि वह 15 जनवरी 2024 को दोनों दुकानों की रजिस्ट्री करवा देंगे। लेकिन 15 जनवरी 2024 को भी इन्होंने उसके नाम रजिस्ट्री नहीं करवाई और फिर से आगामी तारीखें देकर झांसा देते रहे। आखिरकार वह अपने साथ पंचायत के लोगों को लेकर जयकिशन सिंधी, निलिन व हैप्पी से 16 मई 2024 को मिला और उलाहना दिया। जयकिशन सिंधी, निलिन व हैप्पी ने पंचायत के लोगों के सामने ही स्पष्ट कह दिया कि उन्होंने दोनों दुकानें राधेश्याम को बेचकर उसके नाम रजिस्ट्री करवा दी है। उनका काम लोगों के साथ ठगी करना है।

उन्होंने उनसे भी ठगी मारने के लिए ही दो दुकानें बेचने का झूठा सौदा किया था। इसके बाद उसने पता किया तो जानकारी मिली कि जयकिशन सिंधी, निलिन व हैप्पी ने उक्त दोनों दुकानों की रजिस्ट्री 14 नवम्बर 2019 को ही राधेश्याम पुत्र भागीरथ व्यास निवासी पाली के नाम करवा दी थी। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई दलीपसिंह के सुपुर्द की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>