Published On: Fri, Jul 19th, 2024

फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाले पूर्व पार्षद समेत तीन गिरफ्तार: हिरासत में पांच लोगों से हुई थी पूछताछ, दो को छोड़ दिया गया – Bettiah (West Champaran) News



बेतिया में बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने और नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर छापेमारी कर पूर्व पार्षद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।जबकि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

.

प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. सपना रानी ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की सूचना के साथ ही उसका वीडियो क्लिप सामने आया था। जिसकी जांच-पड़ताल की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूर्व पार्षद समेत तीन गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि अखाड़ा जुलूस के लाइसेंस धारक पूर्व पार्षद वकील मियां, डीजे संचालक दिलीप और जामा मस्जिद रोड निवासी मोहम्मद शहनवाज गिरफ्तार किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि मोहम्मद शहनवाज झंडा लहराने वाले युवक के साथ एक जगह तलवार लेकर खड़ा होकर पोज देते देखा गया है। जिसके आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई है। हालांकि जिस युवक का वीडियो झंडा लहराते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी पहचान कर ली गई है। झंडा कहां से आया, इस बारे में गहनता से छानबीन की जा रही है।

9 नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात पर FIR दर्ज

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉक्टर सपना रानी बताया कि मामले में 9 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

दरअसल बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर असामाजिक तत्वों के द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराया था और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ दिया। जबकि तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।हालांकि पुलिस केस करवाई असामाजिक तत्वों में हड़कंप बचा हुआ है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>