पहले के विवाद में महिला की बेहरमी से पिटाई: भोजपुर में पड़ोसियों से चल रहा है विवाद, लात–घुसे से मारकर किया जख्मी – Bhojpur News

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज।
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में गुरुवार को पड़ोसियों ने पूर्व के विवाद को लेकर एक महिला पड़ोसी की लाठी डंडा से जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद उसे इलाज के लिए आरा
.

जख्मी हालत सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सदर अस्पताल में जारी है इलाज
इधर मंजू देवी ने बताया कि पड़ोस के लोगों से कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। जब अपने दरवाजे पर बैठकर गाली दे रही थी। तभी उक्त पड़ोसी वहां आए और उसकी लाठी डंडे और लात घुसे से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी महिला मंजू देवी ने गांव के ही किशुन,महंगू नामक व्यक्ति पर खुद को मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है।
वही इमरजेंसी के ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि मारपीट में जख्मी महिला के सिर में चोटे आई है।प्राथमिक उपचार करने के बाद सीटी स्कैन कराया जा रहा है। वही मामला शांत होने के बाद पीड़ित महिला ने उक्त पड़ोसियों के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।