भोजपुर में एक्सिस बैंक लूटकांड का मुख्य लुटेरा गिरफ्तार: 17 लाख रुपए लूट हुआ था फरार, समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड में था शामिल – Bhojpur News

बिहार एसटीएफ के मदद से भोजपुर पुलिस ने अपराधी को बस स्टैंड से पकड़ा
भोजपुर में एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े करीब 17 लाख रुपए की डकैती करने वाला एक आरोपी अरेस्ट हो गया है। इस मामले में अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े एक लुटेरे को बिहार एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया लुटेरा वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के प
.
सूरज ने पूछताछ में बताया कि वो सिर्फ एक्सिस बैंक लूटकांड में ही शामिल नहीं था। बल्कि 28 फरवरी को हुए दिनदहाड़े समस्तीपुर के मोहनपुर इलाके में रिलायंस ज्वेलरी से करीब 8 करोड़ रुपए लागत के लगभग 10 किलो सोना-हीरा लूटकांड में भी शामिल था।

पकड़ा गया लुटेरा सूरज
JSS गैंग का मुख्य सदस्य
पकड़ा गया आरोपी सूरज JSS गैंग का मुख्य सदस्य है। इसका संचालन गैंग का शातिर लुटेरा कर्मवीर करता है। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले गैंग के सदस्य अपने खुफिया ठिकाना पर षड्यंत्र रचते हैं। इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए अन्य जिलों के लड़कों को अपने टीम में शामिल करते है।
लूटकांड में सभी की भागीदारी पहले से तय रहती है। इसके बाद घटना को अंजाम देने से पहले गैंग के सदस्य रेकी करते है। इसके बाद दिनदहाड़े वारदात को आराम से अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं।

6 दिसंबर 2023 को अपराधियों ने इस शाखा में दिया था घटना को अंजाम।
प्राइवेट बस स्टैंड से गिरफ्तार
इधर, पुलिस अधीक्षक प्रमोद ने बताया कि एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल सभी अपराधी वैशाली, छपरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर आदि जिलों के निवासी है। उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक लूटकांड मामले में शामिल एक अपराधी की भोजपुर में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद अपराधी की गिरफ्तारी और लूटी गई पैसों की बरामदगी के लिए नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत, बिहार STF और DIU टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने बुधवार की रात करीब 10:30 बजे प्राइवेट बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुए थे अपराधी
एक और घटना को देने वाला था अंजाम
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए आरा आया हुआ था। किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रेकी करने आया था। हालांकि अपने दोस्त के बारे में अपराधी ने गलत जानकारी दी है। लेकिन उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक्सिस बैंक से लूटे गए रुपयों में सूरज को करीब डेढ़ लाख रुपए मिले थे। जबकि मास्टरमाइंड को दो से ढाई लाख रुपए मिले थे।
बता दें कि बीते 6 दिसंबर 2023 को आरा के एक्सिस बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने सुबह 10:15 के आसपास बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 16 लाख 96 हजार 959 रुपए हथियार के बल पर लूट लिए थे। इसे लेकर ब्रांच के मैनेजर हजारीबाग जिला कॉलोनी नंबर 3 निवासी अशर काजी ने अज्ञात 5 अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी।

बैंक कर्मचारियों को बनाया था बंधक।
भोजपुर पुलिस ने कांड में शामिल लुटेरा को फरवरी माह में वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव का मूल निवासी सनी कुमार को सारण के दरियापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। एक्सिस बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड निरंतक वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के धनौती गांव का रहने वाला है, जो बंगाल के जेल में अभी बंद है।
निरंतक मामले मोबाइल चोर से गैंगस्टर बन चुका है। जेल के अंदर से ही बिहार के जिलों में ही नहीं दूसरे स्टेट में बैंक लूट और अपहरण आदि का अपराधी घटनाओं को अंजाम दिलवा रहा है। इस गैंग में लगभग सदस्य अभी जेल में हैं।