Published On: Thu, Jul 18th, 2024

Bihar News: अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के परिजन से मारपीट, स्वास्थ्य कर्मियों की हरकत से हुआ हंगामा


the family of a patient who came to the hospital for treatment was beaten up In Jehanabad

मारपीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद शकूराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे समय अजब गजब दृश्य देखने को मिला। जब अपने बेटे की इलाज कराने आए व्यक्ति को स्वास्थ्य कर्मियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि श्री बीघा गांव निवासी मनु कुमार 9 वर्षीय पुत्र कोयल कुमार को इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद आया था। डॉक्टर द्वारा उसे पूर्जा लेने के लिए कहा गया, पूर्जा कटवाने के लिए एनएम कंचन कुमारी के पास गया।

Trending Videos

इस स्वास्थ्य कर्मी से पुर्जे बनाने के लिए कहा, तभी कंचन कुमारी भड़क गई और इसके साथ मारपीट शुरू हो गई। अस्पताल सुरक्षा में लगे हुए गार्ड के बीच बचाव किया। किसी द्वारा इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में देखा जा रहा है की कंचन कुमारी द्वारा अपने बेटे की इलाज कराने आए व्यक्ति के साथ मारपीट कर रही है। वही उसके सहयोगी मौके पर पहुंचकर मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं। इस घटना के बारे में जब चिकित्सा पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारी मीडिया से बात करने में कतराने लगे। आसपास के लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिसके कारण ऐसी घटना होती है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>