2024 Sawan : इस बार आएगा सावन झूम के? बिहार में बारिश की जगह तेज धूप; मौसम पूर्वानुमान में अब आगे क्या रहेगा
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![2024 Sawan : इस बार आएगा सावन झूम के? बिहार में बारिश की जगह तेज धूप; मौसम पूर्वानुमान में अब आगे क्या रहेगा Bihar News : Today weather tomorrow rain forecast in 2024 sawan start kawad yatra 2024 weather update bihar](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/18/bihar-news_0dbb70b7290ec5b9dbf7b64f2fdbbc6a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
22 जुलाई के बाद बारिश के आसार हैं।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशाान हैं। पटना समेत कई जिलों में धूप-छांव का खेल जारी है। लोग बारिश का इंतजार कर रहे। बताया जा रहा है कि मानसून कमजोर होने के कारण बारिश में कमी आई है। मानसून की टर्फ लाइन फिलहाल बिहार से नहीं गुजर रही है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई के बाद बिहार में बारिश के आसार जताए हैं। इसी दिन से सावन की भी शुरूआत हो रही है। राज्य के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ेगी। अगर बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। इधर, भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। भागलपुर में 17 जुलाई तक औसत 30 प्रतिशत बारिश कम हुई।
Trending Videos
उमस भरी गर्मी से वह परेशान दिखे श्रद्धालु
डीएम ने सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर सारे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया थ। बारिश नहीं हुई तो जिम्मेदार जल्द से जल्द बचे हुए काम पूरा करने में जुट गए। कच्चा कांवरिया पथ किनारे लगे टूटे-फूटे आरसीसी बेंच और कांवर स्टैंड को व्यवस्थित कर दिया गया है। वहीं साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था के लिए मजदूरों की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सुलतानगंज में अभी से ही कांवरियों की भीड़ देखी जा रहा है। हालांकि बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी से वह परेशान जरूर दिखे। वह भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालु सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ पर जलाभिषेक की तैयारी में हैं।
खबर अपडेट हो रही है…