Published On: Wed, Jul 17th, 2024

Bihar News: बढ़ते अपराध को लेकर पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगा इंडी गठबंधन, तेजस्वी ने जारी किया क्राइम बुलेटिन


Bihar: Iws: Indi alliance will protest across Bihar regarding increasing crime, Tejashwi released crime bullet

राजद कार्यालय में इंडी गठबंधन के सदस्यों ने बैठक की।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। अब इंडी गठबंधन ने 20 जुलाई को राज्यव्यापी प्रदर्शन करने एलान किया है। राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में सभी विपक्ष दलों के प्रमुख नेताओं के बीच बैठक हुई। बैठक के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने एलान किया कि राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर 20 जुलाई को प्रदर्शन होगा। हर जिला मुख्यालय में इंडी गठबंधन के नेता प्रदर्शन करेंगे। इंडी गठबंधन के नेताओं ने कहा कि बिहार में अपराधियों बेखौफ हो गए हैं। लोग सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस क्राइम कंट्रोल नहीं कर पा रही है। लगातार हो रहे वारदात से लोग सहमे हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। 

Trending Videos

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 2005 से पहले स्वर्णिम काल था। फुटपाथ वालों के लिए, गरीबों के लिए, दलित, मजदूर, अनाथ, किसान और वंचितों के लिए स्वर्णिम युग था। मैं एनडीए सरकार से अपील करता हूं कि आप 2005 से पहले वाला ही युग लौटा दो। वाचाल बनने से कुछ नहीं होगा। आप 1990 से 2005 के शासनकाल को बदनाम नहीं सकते हैं। आज अपराध चरम पर हैं। पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। 2005 से पहले बिहार में इतना अपराध नहीं था। आज महिलाएं, गरीब, बुजुर्गों की रक्षा सरकार नहीं कर पा रही है। 

तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं का जिक्र किया

वहीं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव एक बार फिर से क्राइम बुलेटिन जारी करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहि कहा कि उच्च कोटि के दूतों द्वारा प्रमाणित डबल इंजन संचालित बीजेपी-एनडीए शासित बिहार में विगत चंद घंटों में घटित चंद बकौल सरकार शुद्ध, सात्विक और मांगलिक घटनाएं का जिक्र मैं कर रहा हूं। यह पिछले 24 घंटे में हुए अपराधों का विवरण है। 

  • पूर्वी चंपारण में पति-पत्नी की चाकू मार निर्मम हत्या
  • सारण में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो नाबालिग बेटियों की हत्या
  • मढ़ौरा, छपरा में युवक-युवती की हत्या
  • पटना में फैमिली प्लानिंग अधिकारी की गोली मार हत्या
  • बाढ़, पटना में किशोर की हत्या!
  • सासाराम में युवक की हत्या!
  • गोपालगंज में राजद के पंचायत अध्यक्ष की निर्मम हत्या

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>