श्रावणी मेले से पहले तैयारियां पूरी करने के निर्देश: जिलाधिकारी ने व्यवस्था का लिया जायजा, कांवरिया पथ पर बिछाया गया बालू – Bhagalpur News

सावन का पावन माह अब शुरू होने जा रहा है। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। 22 जुलाई से विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत होगी। इधर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। कांवरिया पथ पर बालू बिछा दिया गया है। रास्ते से लाखों कांवरिया बैद्यनाथ धाम में
.
मंगलवार को जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज अजगैबीनाथ के कई इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा श्रद्धालुओं को कहां परेशानी हो सकती है। उसको जल्द अधिकारियों को सुधारने की निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि समय से पहले काम पूरा कर लिया जाए। 22 जुलाई को श्रावणी मेला का उद्घाटन होना है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

निरीक्षण करते जिलाधिकारी।
पड़ोस के जिले से आते श्रद्धालु
पूरे माह भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित बाबा अजगैबीनाथ धाम का नजारा बदल जाता है। बाबा की नगरी देवघर जाने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर बाबा धाम के लिए प्रस्थान करते हैं। गौरतलब हो की आज यानी बुधवार से बांग्ला सावन की शुरुआत हो चुकी है। बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और छतीसगढ़ के अलग-अलग इलाके से श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज उत्तरवाहनी गंगा से जल लेकर पैदल बैद्यनाथ धाम के लिए जा रहे हैं।