Kangra News Nitin Sharma Got Gold Medal From Maryland State University Of America – Amar Ujala Hindi News Live
गोल्ड मेडल व ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करते नितिन शर्मा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उपमंडल जवाली की पंचायत सिद्धपुरघाड़ के निवासी नितिन शर्मा को मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडल के साथ ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है। नितिन शर्मा लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र के साथ जुड़े हैं। इसके अलावा कंप्यूटर शिक्षा में सैकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगकार के काबिल बना रहे हैं। इसके चलते शिक्षा के क्षेत्र में समाज के उत्थान के लिए यह उपाधि हासिल की है।
नितिन शर्मा के शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न वर्ग के कार्यों से प्रभावित होकर अमेरिका की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडल के साथ-साथ ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है। यह उपाधि इनको दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेंटर में दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। इस दीक्षांत समारोह में डॉ. संदीप मारवाह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. चार्ली थौरीलैंड, डॉ. पारीन सोमानी, डॉ. प्रदीप खत्री, डॉ. रिंगों गोसलर और डॉ. नेली फरदनोवा मौजूद रहे।