49 Leaders Including Gangaram Musafir, Manjit And Munish Return To Congress – Amar Ujala Hindi News Live
गंगूराम मुसाफिर, मंजीत ठाकुर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, रोहड़ू से मंजीत ठाकुर और पांवटा साहिब से मुनीष ठाकुर की कांग्रेस में वापसी हो गई है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस से निष्कासित 49 नेताओं को फिर पार्टी में शामिल कर लिया गया है। प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मंजूरी के बाद कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला से वीरवार को इस बाबत पत्र जारी किए गए। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के चलते कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। गंगूराम मुसाफिर को हालांकि बीते दिनों शिमला में प्रतिभा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कर लिया था, लेकिन हाईकमान से मंजूरी नहीं मिलने के चलते वापसी पर एक दिन बाद रोक लगा दी गई थी।