Published On: Tue, Jul 16th, 2024

बंद घर में हुई मुकेश सहनी के पिता की क्रूरता से हत्या; क्यों और किसने मारा, पुलिस के सामने बड़ी चुनौती


ऐप पर पढ़ें

Mukesh Sahni’s father murdered: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी गांववाले घर में ही रहते थे। घर में कुछ नौकर थे लेकिन वे अपने समय से आते थे और चले जाते थे। 70 वर्षीय जीतन सहनी की हत्‍या बेहद क्रूरता से की गई है। हत्‍यारे ने धारदार हथियार से उनका पेट फाड़ डाला है। जीतन सहनी का खून से लथपथ शव उनके घर के अंदर मिला है। घटना की जांच के लिए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने एसआईटी का गठन किया है। एसपी ग्रामीण काम्या मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसआईटी में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और बिरौल एसएचओ व तकनीकी कोषांग, दरभंगा को शामिल किया गया है। इतनी निर्ममता से जीतन सहनी की हत्‍या क्‍यों और किसने की यह पता लगाना बिहार पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। डीएसपी ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर भी घर की जांच कराई जाएगी। बिहार की राजनीति में ‘सन ऑफ मल्‍लाह’ के नाम से मशहूर मुकेश सहनी का पैतृक घर दरभंगा जिले के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत क्षेत्र में है। मिली जानकारी के अनुसार मुके श सहनी के पिता की सोमवार की रात में हत्‍या कर दी गई। उनके शरीर पर कई वार किए गए हैं। उनका शव जिस क्षत-विक्षत हालत में मिला है उसकी तस्‍वीरें दिखाई नहीं जा सकतीं। बताया जा रहा है कि जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्‍नी का 10 साल पहले निधन हो चुका है। 

जिस वक्‍त पिता की हत्‍या की सूचना मिली मुकेश सहनी मुंबई में थे। बताया जा रहा है कि वह बिहार के लिए रवाना हो चुके हैं। दोपहर या शाम तक उनके यहां पहुंचने की संभावना है। जीतन सहनी की हत्‍या किन कारणों से हुई है यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। पुलिस चोरों द्वारा इस सनसनीखेज हत्‍याकांड को अंजाम दिए जाने की आशंका जता रही है। घर का सामान बिखरा मिला है लेकिन लोगों का कहना है कि जिस निर्ममता से हत्‍या की गई है उसे देखते हुए यह कहना जल्‍दबाजी होगी कि चोरी के मकसद से हत्‍या को अंजाम दिया गया है। इसके पीछे कोई गहरी साजिश और बड़ी वजह हो सकती है। 

बताया जा रहा है कि गांव में मुकेश सहनी का एक और पुराना घर है। जिस घर में उनके पिता की हत्‍या हुई है वह निर्माणाधीन था। घर के अंदर बहुत अधिक चीजें नहीं थीं। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्‍या ऐसे घर में वाकई चोरी के लिए इतने जघन्‍य हत्‍याकांड को अंजाम दिया गया है? जीतन सहनी की निर्मम हत्‍या के बाद बिहार में सनसनी फैली हुई है। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के अलावा एसएफएल टीम भी मौके पर पहुंच रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>