Published On: Tue, Jul 16th, 2024

महाराष्ट्र के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश में बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव, UP में 20 जिलों में बाढ़ के हालात


नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पश्चिम और उत्तर भारत में मानसून जमकर सक्रिय है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें रायगढ़ के लिए रेड तो मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सातारा और कोल्हापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने केरल के मलप्पपुरम, कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड और एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड और वायनाड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इधर, मध्य प्रदेश में बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव हैं। सोमवार को भोपाल-इंदौर समेत 19 जिलों में बारिश हुई। नर्मदा नदी का वाटर लेवल 2 फीट से ज्यादा बढ़ गया है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में 20 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। सोमवार को यूपी के 40 शहरों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश मुजफ्फरनगर में 38 मिमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कल मंगलवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

आज 11 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, IMD ने ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

बारिश की तस्वीरें…

दिल्ली में सोमवार को काफी बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। काम पर जाने के लिए साइकिल लेकर सड़क के किनारे से निकलते लोग।

दिल्ली में सोमवार को काफी बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। काम पर जाने के लिए साइकिल लेकर सड़क के किनारे से निकलते लोग।

प्रयागराज में संगम पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। ऐसे में नदी के किनारे से सामान ले जाते लोग।

प्रयागराज में संगम पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। ऐसे में नदी के किनारे से सामान ले जाते लोग।

सोमवार को हैदराबाद में काफी बारिश हुई, सड़कों पर पानी भर गया। गाड़ियों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सोमवार को हैदराबाद में काफी बारिश हुई, सड़कों पर पानी भर गया। गाड़ियों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

तस्वीर नासिक के अंजनेरी फोर्ट की है। सोमवार को वन विभाग की टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू किया।

तस्वीर नासिक के अंजनेरी फोर्ट की है। सोमवार को वन विभाग की टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू किया।

गोरखपुर में राप्ती नदी के खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। घरों के फर्स्ट फ्लोर तक पानी पहुंच गया है। लोग छतों पर रातें गुजार रहे हैं।

गोरखपुर में राप्ती नदी के खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। घरों के फर्स्ट फ्लोर तक पानी पहुंच गया है। लोग छतों पर रातें गुजार रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>