Bihar: शादी में दुल्हन के भाई की जिद ने लिया खूनी रंग, देसी कट्टे से दूल्हे के मौसा की जान ली
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: शादी में दुल्हन के भाई की जिद ने लिया खूनी रंग, देसी कट्टे से दूल्हे के मौसा की जान ली Bihar News: bride's brother killed groom's uncle with a country-made pistol in a wedding in Bhagalpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/15/bihar-news-brides-brother-killed-grooms-uncle-with-a-country-made-pistol-in-a-wedding-in-bhagalpu_95fc88e44ad797676f42fd899ecf0ac5.jpeg?w=414&dpr=1.0)
घटना के बाद शादी टूटने पर मायूस दुल्हन और उसकी मां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शादी समारोह में बारातियों का देसी कट्टा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलते ही बारात में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और पूरे शादी के पंडाल में अफरातफरी मच गई। वहीं, घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया और दोनों परिवार के बीच तनावपूर्ण जैसी स्थिति भी बन गई। वर और वधू पक्ष दोनों ही में बहस होने लगी। जबकि घटना के बाद लोगों के बीच चर्चा होने लगी कि यहां तो बारातियों का स्वागत देसी कट्टे से होता है, जिसके बाद बाराती पक्ष में डर का माहौल बन गया। वहीं, घटना के बाद दुल्हन का फुफेरा भाई तमंचा लहराते हुए फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर टोला का है। जहां एक विवाह समारोह में मामूली विवाद के दौरान दूल्हे के मौसा की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया। जिस वक्त वारदात हुई तब जयमाला कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बारात पक्ष बिना शादी किए वापस लौट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, इस्माईलपुर निवासी अर्जुन मंडल की बेटी पिंकी कुमारी की शादी बीती रात 14 तारीख को पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार से होने वाली थी। बारात दुल्हन के गांव पहुंचने के बाद दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी। बारात चढ़ने जा रही थी तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी। लेकिन दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पाएगी क्योंकि सड़क के बीचों-बीच बिजली का खंभा है। मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा।
इसी बात को लेकर दुल्हन के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा के बीच विवाद शुरू हो गया। तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी। जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान कहलगांव के आमापुर, त्रिमोहन चौक निवासी विनोद मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद विवाह समारोह में चीख पुकार मच गई। शादी समारोह के बीच हुई इस घटना के बाद शादी भी रुक गई और दुल्हन बनने की सपना सजाए पिंकी अपने हाथों की मेंहदी देखकर रो-रो कर एक ही बात कह रही है कि इसमें मेरा क्या कसूर?