कभी धूप, कभी घने बादलों का घेरा; दिल्ली-NCR संग उत्तर भारत में 5 दिन लगातार बारिश: IMD ने दी खुशखबरी

IMD Monsoon Forecast Delhi Rain : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह भी कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। इससे पहले रविवार और शनिवार को भी दिल्ली में बारिश हुई थी। आज सुबह से ही काले घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा है। हालंकि, बीच-बीच में कड़क धूप भी निकल रही है, इससे गर्मी और उमस बढ़ गई है और दिल्लीवासी परेशान हैं। दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.8 डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 76 प्रतिशत दर्ज की गयी। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक था।
इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। IMD ने कहा है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के अंदर हल्की बारिश संभव है। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।
IMD ने ताजा बुलेटिन में बताया है कि मॉनसून रेखा राजस्थान के श्री गंगानगर, हरियाणा के हिसार, दिल्ली, यूपी के बाराबंकी, बिहार के डेहरी ऑन सोन, पश्चिम बंगाल के आसनसोल के ऊपर से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक जा रही है। इसके अलावा उत्तरी गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन झारखंड और आसपास के पास भी बना हुआ है। इससे इन इलाकों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं।
IMD के अनुसार, उपरोक्त तंत्र के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों तक राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है। IMD ने बताया कि 15 से 19 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बरिश हो सकती है , जबकि दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 15, 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
IMD के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मॉनसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 17-18 जुलाई को बारिश में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इसके अलावा केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा है कि तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है। इस अवधि के दौरान राज्य के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।