कारगिल विजय दिवस सेलिब्रेशन- वायुसेना के एयर शो के VIDEOS: जगुआर विमान का त्रिशूल फॉर्मेशन, 10 हजार फीट से नीचे उतरे कमांडो
- Hindi News
- National
- Kargil Vijay Diwas 2024 IAF Air Show Videos | UP Sarsawa Air Force Station
सहारनपुर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एयरफोर्स ने दर्शाया कि 1999 में वायु सेना के अफसरों ने किस तरह सेना की मदद की थी।
कारगिल युद्ध में विजय के 25 साल 26 जुलाई को पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसवा एयर फोर्स स्टेशन पर 12 जुलाई से 26 जुलाई तक वायुसेना कारगिल विजय दिवस रजत जयंती सेलिब्रेट कर रही है।
सरसवा एयर फोर्स स्टेशन पर एयर शो आयोजित हो रहे हैं। इसमें फाइटर जेट सुखोई, राफेल, जगुआर, MI-17 हेलीकॉप्टर, AN-32 और डोर्नियर विमानों से एयर फोर्स के अफसरों ने करतब दिखाए। हेलीकॉप्टर से 10 हजार फीट से कमांडो नीचे उतरते भी दिखे।
एयर शो की 6 तस्वीरें…
MI-17 हेलीकॉप्टर पर रस्सी के सहारे कमांडो चढ़े थे। वायुसेना ने बताया कि किस तरह उन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध क्षेत्र में उतरने के लिए उनकी मदद की थी।
आकाशगंगा टीम के गरुण कमांडो को MI-17 हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया।
कमांडो 10 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे उतरे। इस समय उनके हाथ में हथियार भी थे।
एयरफोर्स के एयरफोर्स सुखोई फाइटर जेट को हवा में 360 डिग्री घुमाकर करतब दिखाए।
जगुआर विमान त्रिशूल फॉर्मेशन में दिखे। ये अंबाला से उड़कर सीधे सरसावा एयर स्टेशन के मैदान के ऊपर से तेजी से निकले।
कारगिल विजय दिवस रजत जयंती में एयरफोर्स ने बताया कि 1999 में हेलीकॉप्टर की मदद से कैसे युद्ध क्षेत्र पर हमला किया गया था।
एयरफोर्स ने हवा से ग्रेनेड फेंककर बताया कि कारगिल की पहाड़ी पर दुश्मन के ठिकानों पर किस तरह हमला किया गया था।