राज्यपाल ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित: बिहार विधान परिषद सभागार में कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व सांसद आरके सिन्हा और सभापति रहे मौजूद – Patna News

बिहार विधान परिषद सभागार में आईआईटी-जेईई और नीट परीक्षा में सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सि
.
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैट्रिक परीक्षा में मैंने टॉप नहीं किया था। मार्क्स जीवन में बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है। मेहनत करने से हर मुकाम को पाया जा सकता है। कुल 14 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, नालंदा ओपन विश्विद्यालय के वीसी केसी सिन्हा समेत समेत कई लोग मौजूद रहे।
वहीं, अवधेश नारायण सिंह ने कहा है कि गरीब बच्चों के लिए अवसर की आवश्यकता है। वह मेधा के चमत्कार दिखाते हैं। मौका मिलते ही ऐसे बच्चे भविष्य को चमकाते हैं। उन्होंने राज्पाल की तारीफ करते हुए कहा कि आप पहले ऐसे गवर्नर हैं, जो बिना लिखे एक से एक बात भाषण में बोलते हैं। इनके संबोधन सुनने का मौका मैं तलाशते रहता हूं।