Published On: Sat, Jul 13th, 2024

Bihar News : जहानाबाद के वरीय अधिवक्ता ट्रेन की चपेट में आए, पटना जाने के लिए घर से निकले थे, अचानक ऐसा हुआ


Bihar News: Senior advocate of Jehanabad was hit by a train, had left home to go to Patna, his feet slipped.

रेलवे हॉल्ट पर लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद के वरीय अधिवक्ता देवनंदन प्रसाद की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन के पास हुई। इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना की सूचना रेल पुलिस को दी गई। नगर थाना जहानाबाद के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

कोर्ट हॉल्ट पर हमेशा ट्रेन दुर्घटना होती रहती

लोगों का कहना है कि गया-पटना रेलखंड पर कोर्ट हॉल्ट पर हमेशा ट्रेन दुर्घटना होती रहती है। उमरिया अधिवक्ता देवनंदन की ट्रेन चढ़ने के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मादिल पंचायत के पूर्व मुखिया सह अधिवक्ता देवनंदन यादव पटना जाने के लिए शनिवार की सुबह अपने घर से निकले थे। कोर्ट हॉल्ट पर ट्रेन पर चढ़ने लगे तभी पूर्व मुखिया का पैर फिसल गया। इसके कारण ट्रेन से गिर गए और तभी ट्रेन खुल गई। इसके कारण ट्रेन से कट कर उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंची रेल थाने पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि वरीय अधिवक्ता देवनंदन प्रसाद सिंह की दर्दनाक मौत की सूचना पाकर भारी संख्या में अधिवक्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>